Friday 20th of September 2024

Telegram CEO Pavel Durov: 30 लोगों के साथ चलाते हैं टेलीग्राम, 100 बच्चों के बायोलॉजिकल पिता हैं पावेल

Reported by: PTC Bharat Desk  |  Edited by: Md Saif  |  August 28th 2024 05:28 PM  |  Updated: August 28th 2024 05:39 PM

Telegram CEO Pavel Durov: 30 लोगों के साथ चलाते हैं टेलीग्राम, 100 बच्चों के बायोलॉजिकल पिता हैं पावेल

ब्यूरो: टेलीग्राम ऐप के संस्थापक और सीईओ पावेल डुरोव को शनिवार,  25 अगस्त की शाम को पेरिस के ले बोर्गेट एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया गया। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो डुरोव  निजी जेट से अपनी गर्लफ्रेंड संग फ्रांस पहुंचे थे। 39 साल के डुरोव पर टेलीग्राम के कंटेंट मॉडरेशन में कमी बरतने का आरोप है। फ्रांस पुलिस का दावा है कि प्लेटफॉर्म का उपयोग मनी लॉण्ड्रिंग, ड्रग तस्करी और बाल यौन शोषण संबंधी सामग्री साझा करने के लिए किया जा रहा था।

एक से ज्यादा देशों के नागरिक हैं डुरोव

रूस में जन्मे पावेल डुरोव ने साल 2013 में टेलीग्राम की स्थापना की। प्राइवेसी, एनक्रिप्शन और फ्री स्पीच पर जोर देने के कारण यह प्लेटफॉर्म बहुत कम समय में काफी प्रसिद्ध हो गया। साल 2014 में सरकारी विरोध के कारण डुरोव ने रूस छोड़ दिया। 2017 तक उन्होंने खुद को और टेलीग्राम कंपनी को दुबई में स्थापित कर लिया। इसके बाद डुरोव ने साल 2021 में फ्रांस की नागरिकता हासिल कर ली। इसके बाद उन्हें सभी यूरोपीय देशों की नागरिकता भी मिल गई।

शादी के बिना 100 बच्चों के पिता कैसे बने पावेल?

टेलीग्राम के फाउंडर डुरोव ने एक टेलीग्राम पोस्ट के जरिये बताया था कि वह 100 बच्चों के बायोलॉजिकल पिता हैं। टेलीग्राम पर पोस्ट लिख कर बताया था कि वह 100 से ज्यादा बच्चों के पिता हैं। उन्होने कहा था कि "मुझे अभी पता चला कि मेरे 100 से ज्यादा बायोलॉजिकल बच्चे हैं। यह किसी ऐसे व्यक्ति के लिए कैसे संभव है जिसने कभी शादी नहीं की और अकेले रहना पसंद करता है।"

डुरोव कैसे बने स्पर्म डोनर

पावेल डुरोव ने अपनी पोस्ट में बताया था कि 15 साल पहले डुरोव ने अपने दोस्त को बच्चा पैदा करने में मदद के लिए स्पर्म डोनेट किया था। उस दोस्त ने उनसे स्पर्म डोनेट करने की गुजारिश की थी। स्पर्म डोनेट करने के लिए क्लिनिक जाने पर उन्हें बताया गया कि उनका स्पर्म अच्छी क्वालिटी का है।

सिर्फ 30 लोग चलाते हैं कंपनी

टेलीग्राम ऐप पर 1 बिलियन यूजर्स हैं और इसका मार्केट साइज $30 बिलियन है। कंपनी के लिए कोई विज्ञापन नहीं है और कंपनी में डुरोव समेत केवल 30 कर्मचारी हैं। टेलीग्राम कंपनी में कोई एचआर नहीं है।

PTC NETWORK
© 2024 PTC Bharat. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network