Friday 22nd of November 2024

Nepal Plane Accident: काठमांडू हवाई अड्डे पर सौर्य एयरलाइंस का विमान क्रैश, 18 लोगों की मौत, पायलट सुरक्षित

Reported by: PTC Bharat Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  July 24th 2024 12:06 PM  |  Updated: July 24th 2024 02:35 PM

Nepal Plane Accident: काठमांडू हवाई अड्डे पर सौर्य एयरलाइंस का विमान क्रैश, 18 लोगों की मौत, पायलट सुरक्षित

ब्यूरोः नेपाल में बड़ा विमान हादसा हुआ है। बुधवार को काठमांडू के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर टेकऑफ के दौरान सौर्य एयरलाइंस का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पोखरा जाने वाले विमान में चालक दल के सदस्यों सहित 19 लोग सवार थे। इस हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई है और चालक को बचा लिया गया है।

नेपाली समाचार वेबसाइट काठमांडू पोस्ट ने टीआईए के प्रवक्ता प्रेमनाथ ठाकुर के हवाले से बताया कि यह दुर्घटना सुबह 11 बजे के आसपास हुई। पुलिस और दमकलकर्मी दुर्घटनास्थल पर बचाव अभियान चला रहे हैं। दुर्घटना का कारण और हताहतों का पता अभी नहीं चल पाया है।

साउथ एशिया टाइम के अनुसार, विमान टेकऑफ के दौरान रनवे से फिसल गया और दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना के तुरंत बाद विमान में आग लग गई। आग बुझाने और जीवित बचे लोगों की तलाश के लिए अग्निशमन दल और सुरक्षाकर्मी मौके पर मौजूद हैं।

बता दें इससे पहले जनवरी 2023 में एक दुखद दुर्घटना हुई जब यति एयरलाइंस की एक उड़ान पोखरा के केंद्रीय शहर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस घटना में यात्रियों और चालक दल के सदस्यों सहित विमान में सवार सभी 72 लोगों की जान चली गई।

PTC NETWORK
© 2024 PTC Bharat. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network