Thursday 21st of November 2024

Lebanon Hezbollah Attack: लेबनान में हिजबुल्लाह के 1100 ठिकानों पर हमला, 492 की मौत

Reported by: PTC Bharat Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  September 23rd 2024 07:18 PM  |  Updated: September 24th 2024 11:15 AM

Lebanon Hezbollah Attack: लेबनान में हिजबुल्लाह के 1100 ठिकानों पर हमला, 492 की मौत

ब्यूरोः  इजरायल और लेबनान के बीच मौजूदा स्थिति काफी बिगड़ती जा रही है।  बीते कई दिनों से दोनों एक-दूसरे पर लगातार हवाई हमले करते आ रहे हैं। हालांकि, इसमें सबसे ज्यादा नुकसान लेबनान को हुआ है।  जहां इजरायली एयर स्ट्राइक में लेबनान के दक्षिणी हिस्से में हुए हमले में अब तक 492 लोग मारे गए हैं, जबकि 1,645 से ज्यादा जख्मी हैं।  मरने वालों में 21 बच्चे और 39 औरत भी शामिल है। 

बता दें कि बेंजामिन नेतन्याहू की सेना ने हिजबुल्लाह के लगभग 1100 ठिकानों पर हमला किया है।  इसको ध्यान में रखते हुए इजरायली सरकार ने पूरे देश में आगामी 30 सितंबर तक स्पेशल होम फ्रंट सिचुएशन यानी इमरजेंसी की घोषणा कर दी है। 

इजरायली सेना ने लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर लगभग 300 हमले किए। यह सीमा पार संघर्ष के लगभग एक साल में दर्ज की गई सबसे अधिक दैनिक संख्या है, जिससे दोनों पक्षों के बीच पूर्ण युद्ध की चिंता बढ़ गई है, जो क्षेत्र को उलट सकता है। इससे पहले, लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि दक्षिणी शहरों और गांवों पर इजरायली छापों के परिणामस्वरूप 50 लोगों की मौत हो गई और 300 से अधिक घायल हो गए, जिनमें बच्चे, महिलाएं और बचावकर्मी शामिल हैं। 

इजरायल रक्षा बलों (IDF) ने X पर एक पोस्ट में खुलासा किया कि सोमवार को लेबनान में 300 से अधिक हिजबुल्लाह ठिकानों पर हमला किया गया। इजरायली सेना ने सैन्य प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल हर्ज़ी हलेवी की एक तस्वीर भी जारी की है, जिसमें वे तेल अवीव में सैन्य मुख्यालय से नए हमलों को मंजूरी दे रहे हैं। पोस्ट में आगे कहा गया है, "जनरल स्टाफ के प्रमुख ने आईडीएफ मुख्यालय के भूमिगत संचालन केंद्र से लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हमलों को मंजूरी दी है। आज तक हिजबुल्लाह के 300 से अधिक ठिकानों पर हमला किया जा चुका है।

PTC NETWORK
© 2024 PTC Bharat. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network