09 Aug, 2024

कौन है 'लिटिल बॉय' और 'फैट मैन', जिसने कर दिया था जापान को तबाह

अमेरिका ने 6 अगस्त 1945 को जापानी शहर हिरोशिमा पर परमाणु बम गिराया गया। इस बम का नाम 'लिटिल बॉय' था।


Source: Google

3 दिन बाद 9 अगस्त को नागासाकी पर फैट मैन नाम का परमाणु बम गिराया। इससे जापान को संभलने का मौका नहीं मिला।


Source: Google

परमाणु हमले के बाद जो मंजर देखने को मिला दुनिया के इतिहास में न पहले कभी ऐसा कुछ दिखा था और ना ही उसके बाद कभी देखा गया।


Source: Google

इस परमाणु हमले में जापान के करीब डेढ़ लाख से ज्यादा लोगों की जान चली गई। जो बचे भी वो अपंग हो गए।


Source: Google

परमाणु हमले से पहले हिरोशिमा शहर में लगभग 90 हजार इमारतें थीं, विस्फोट के बाद सिर्फ 28 हजार ही बचीं।


Source: Google

परमाणु बम का असर ऐसा था कि कई वर्षों तक जापानी शहरों में रहने वाले लोग विकिरण बीमारी और जलन से मरते रहे।


Source: Google

परमाणु बम का असर इतना था कि वहां के लोगों को सोचने का भी समय नहीं मिला कि क्या हुआ। हर कोई मौत के आगोश में था।


Source: Google

परमाणु हमले के बाद लंबे समय तक दोनों शहरों में काली बारिश और रेडियोएक्टिव किरणों का प्रकोप रहा।


Source: Google

76 साल बाद भी रेडियोएक्टिव विकिरण के शिकार जापानी लोगों की मेडिकल सुविधाओं को लेकर कोर्ट की लड़ाई जारी है।


Source: Google

1945 में ताश के पत्तों की तरह ढह गए ये दोनों शहर आज 76 साल बाद वर्ल्ड क्लास सिटी हैं।


Source: Google

पेरिस ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने के बाद अरशद नदीम के डोपिंग टेस्ट की उठी मांग