28 Aug, 2024
कौन है टेलीग्राम CEO की गर्लफ्रेंड जूली वाविलोवा? जिसने डुरोव को पहुंचाया जेल!
फ्रांस में टेलीग्राम के सीईओ पावेल डुरोव की गिरफ्तारी के बाद से एक मिस्ट्री गर्ल सुर्खियों में है।
Source: Google
रिपोर्ट्स के अनुसार डुरोव की गिरफ्तारी से चंद मिनट पहले तक मिस्ट्री गर्ल जूली वाविलोवा उनके साथ थी।
Source: Google
सोशल मीडिया पर कयास लगाए जा रहे हैं कि वाविलोवा ही डुरोव की गिरफ्तीरी का कारण हो सकती है।
Source: Google
जूली वाविलोवा को डुरोव की गर्लफ्रेंड माना जाता है। वाविलोवा और डुरोव को कई बार एक साथ स्पॉट किया गया था।
Source: Google
सोशल मीडिया थ्योरी की मानें तो फ्रांस की सुरक्षा एजेंसी वाविलोवा के जरिए ही पावेल डुरोव तक पहुंचने में सफल रही।
Source: Google
24 साल की वाविलोवा के इंस्टाग्राम पर 29 हजार फॉलोअर्स हैं। वह दुबई की क्रिप्टो कोच और स्ट्रीमर हैं।
Source: Google
गिरफ्तारी से पहले पावेल डुरोव और वाविलोवा निजी जेट से पेरिस पहुंचे थे।
Source: Google
वाविलोवा ने पेरिस में डुरोव के साथ तस्वीरें पोस्ट कीं, जिससे अटकलें लगाई गईं कि उन्होंने जानबूझकर ऐसा किया।
Source: Google
कुछ लोगों का मानना है कि डुरोव हनीट्रैप का शिकार हो गए और वाविलोवा इजराइली सुरक्षा एजेंसी मोसाद की एजेंट के रुप में काम कर रही थी।
Source: Google
UPI की तरह ULI, एक क्लिक में मिलेगा लोन... जानें 4 सिंपल स्टेप्स