31 Jul, 2024

इस खास धातु से बना है पेरिस ओलंपिक का मेडल, जानें इसके पीछे की सच्चाई

पेरिस ओलंपिक खेलों की शुरुआत हो चुकी है।


Source: Google

ओलंपिक में सभी खिलाड़ी पदक जीतने के लिए जी जान लगा रहे हैं।


Source: Google

हालांकि हर किसी के मन में सवाल रहता है कि ये पदक किस धातु से बने होते हैं। आइए इसका जवाब जानते हैं।


Source: Google

बता दें ओलंपिक में गोल्ड मेडल सोने से नहीं बल्कि चांदी से बना होता है।


Source: Google

ओलम्पिक स्वर्ण पदक कम से कम 92.5% चांदी से बने होते हैं।


Source: Google

इन पदकों में कम से कम छह ग्राम सोना होता है, जो मेडल पर कोटिंग के रूप में होता है।


Source: Google

बता दें साल 1912 तक ओलंपिक पदक वास्तव में शुद्ध सोने से बनाए जाते थे।


Source: Google

प्रथम विश्व युद्ध के बाद सोने की परत चढ़ाकर चांदी के पदक बनाने शुरू किए गए।


Source: Google

वहीं, पेरिस ओलंपिक खेलों में एफिल टॉवर के स्क्रैप धातु से स्वर्ण, रजत और कांस्य पदकों के बीच के भाग को बनाया गया है।


Source: Google

इसके अलावा पेरिस ओलंपिक में पदकों में स्क्रैप लोहे से षट्भुजाकार टुकड़ा बनाया जाएगा।


Source: Google

नाग पंचमी के दिन करें ये उपाय, दूर होगा पितृ दोष