19 Jul, 2024

सालों बाद सावन में बन रहा ये योग, महादेव को प्रसन्न करने के लिए करें 6 काम

भगवान शिव का प्रिय महीना श्रावन मास की शुरुआत 22 जुलाई से हो रही है।


Source: Google

इस बार सावन का महीना 19 अगस्त तक चलेगा जिसमें 5 सोमवार पड़ेंगे।


Source: Google

सावन के पहले दिन ही सोमवार और सर्वार्थ सिद्धि योग बन रहा है।


Source: Google

सावन में 6 शुभ योगों का निर्माण हो रहा है। इन योगों में रुद्राभिषेक करने और व्रत रखने से इच्छा पूरी होगी और फल की प्राप्ति होगी।


Source: Google

सावन में शुक्रादित्‍य, बुधादित्‍य, नवपंचम, गजकेसरी, कुबेर योग और शश योग बन रहा है।


Source: Google

सावन के महीने में महादेव को प्रसन्न करने के लिए ये चीजें करें।


Source: Google

सावन के महीने में सात्विक आहार लें। सावन में लहसुन-प्याज जैसे तामसिक भोजन से परहेज करें।


Source: Google

भगवान शिव की पूजा सुबह करें। शाम के समय शिवलिंग की पूजा नहीं करनी चाहिए।


Source: Google

स्त्रियों को शिवलिंग को स्पर्श नहीं करना चाहिए, क्योंकि शिवलिंग को पुरुष तत्व माना जाता है।


Source: Google

पूजा करने के दौरान काले कपड़े न पहनें। काला रंग भगवान शिव के लिए के अशुभ माना जाता है।


Source: Google

इस महिला के नाम है हार्दिक की Property, नताशा को नहीं मिलेगी फूटी कौड़ी!