21 Sep, 2024

इन 7 आसान टिप्स से रुक जाएगा आपके बालों का झड़ना

बालों का झड़ना एक सामान्य समस्या है, आजकल हर उम्र के लोग हेयर फॉल की समस्या से परेशान हैं।


Source: Google

हेयर फॉल के कई कारण हो सकते हैं। ऐसे में कुछ आसान टिप्स को अपनाकर बालों का झड़ना रुक सकता है।


Source: Google

सही डाइट- अपनी डाइट में प्रोटीन और विटामिन ए, बी, सी, डी और ई को शामिल करें।


Source: Google

सही शैंपू- शैंपू ट्रेंड के हिसाब से नहीं बल्कि बालों की जरूरत के हिसाब से चुनें। आपके बाल ड्राई, ऑयली या फ्रिजी हैं, यह देखकर शैंपू चुनें।


Source: Google

डैंड्रफ पर ध्यान दें- डैंड्रफ भी बाल झड़ने का कारण बन सकता है। आप एंटीडैंड्रफ शैंपू का इस्तेमाल कर सकते हैं।


Source: Google

हेयर मास्क लगाएं- बालों को मजबूती देने के लिए 15 दिन में एक बार प्रोटीन वाला हेयर मास्क लगाएं।


Source: Google

गीले बालों को न झाड़ें- कोशिश करें की गीले बालों को न झाड़ें क्योंकि इससे बालों के झड़ने की गति बढ़ती है और बाल कमजोर होकर टूटने लगते हैं।


Source: Google

करी पत्ते का तेल- गर्म नारियल के तेल में करी पत्ते डालकर काला होने तक पकाएं। सिर धोने से एक घंटे पहले हल्का गर्म करके इस तेल से सिर की मालिश करें।


Source: Google

द फैमिली मैन देख ली? अब देखें जासूसी पर आधारित ये 5 वेब सीरीज!