08 Sep, 2024

जानिए भारत के 5 सबसे ज्यादा पढ़े-लिखे जिलों के बारे में

भारत में 28 राज्य और 8 केंद्र शासित प्रदेश हैं। देश में लगभग कुल 797 जिले हैं।


Source: Google

भारत में आखिरी जनगणना 2011 में हुई थी, जिससे भारत के अलग-अलग जिलों में साक्षरता दर भी रिकॉर्ड की गई थी।


Source: Google

क्या आप जानते हैं कि भारत के 5 सबसे पढ़े-लिखे जिले कौन-से हैं?


Source: Google

भारत का पांचवा सबसे पढ़ा-लिखा जिला केरल का पतनमतिट्टा है। इस जिले की औसत साक्षरता दर 96.55% है।


Source: Google

भारत का चौथा सबसे पढ़ा-लिखा जिला केरल का ही कोट्टयम है। प्राकृतिक सुंदरता के लिए मशहूर इस जिले की औसत साक्षरता दर 97.21% है।


Source: Google

भारत का तीसरा सबसे पढ़ा-लिखा जिला पुडुचेरी का माहे है, जिसकी औसत साक्षरता दर 97.87% है। क्षेत्रफल के हिसाब से यह भारत का सबसे छोटा जिला भी है।


Source: Google

भारत के सबसे पढ़े-लिखे जिलों की लिस्ट में मिजोरम का आइजोल दूसरे नंबर पर है। यहां की साक्षरता दर 97.89% दर्ज है।


Source: Google

भारत के सबसे पढ़े-लिखे जिलों में टॉप पर मिजोरम का ही सेरछिप जिला है। साल 2011 की जनगणना के मुताबिक यहां की औसत साक्षरता दर 97.91% है।


Source: Google

SIP में भूलकर भी न करें ये गलतियां, वरना नहीं होगा प्रॉफिट