21 Aug, 2024
बचत का सुपर फॉर्मूला, 3 हजार लगाओ और 4.50 करोड़ पाओ
अगर आप 30 साल के होने वाले हैं या 30 की उम्र पार कर चुके हैं तो आप SIP में निवेश कर सकते हैं।
Source: Google
SIP में आप रोजाना 100 रुपये बचाकर महीने के 3000 रुपये इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में लगा सकते हैं।
Source: Google
ऐसा करने से 30 साल में आपकी सेविंग 4 करोड़ रुपये से ज्यादा की हो जाएगी।
Source: Google
म्यूचुअल फंड में 30 साल के लिए निवेश करने पर अनुमानित 15% का रिटर्न मिलता है।
Source: Google
आप महीने के 3 हजार रुपये को Step-Up SIP के जरिए हर साल 10% बढ़ा दें।
Source: Google
अगर आप महीने के 3000 रुपये से शुरुआत करते हैं तो आपको हर साल 300 रुपये बढ़ाने होंगे।
Source: Google
ऐसा करने से 30 साल बाद आपका मैच्योरिटी अमाउंट 4.50 करोड़ रुपये होगा।
Source: Google
इसमें कुल निवेश 59.21 लाख रुपये का होगा और रिटर्न से 3.91 करोड़ रुपये का फायदा होगा।
Source: Google
इस तरह आप Step-Up SIP से 30 साल में 4.50 करोड़ रुपये का निवेश कर लेंगे।
Source: Google
Rapist पर बरसते हैं पत्थर, कहीं सरेआम फांसी..., जानें इन देशों में क्या है रेप की सजा