23 Aug, 2024

National Space Day पर देखिए ISRO का साइकिल से चांद तक का सफर

ISRO ने 23 अगस्त 2023 को चांद पर विक्रम लैंडर की सफल लैंडिंग कर इतिहास रचा था।


Source: Google

पीएम मोदी ने चंद्रयान-3 की सफलता का सम्मान करते हुए 23 अगस्त को आधिकारिक तौर पर राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस घोषित किया था।


Source: Google

लेकिन क्या आप जानते हैं कि ISRO का जमीन से आसमान और आसमान के पार जाने का सफर आसान नहीं था?


Source: Google

भारत ने अपना स्पेस रिसर्च प्रोग्राम 1962 में शुरू किया था। काफी वक्त तक ISRO ने सीमित संसाधनों के साथ काम किया।


Source: Google

एक ऐसा समय भी था जब ISRO को अपने रॉकेट ले जाने के लिए साइकिल का इस्तेमाल करना पड़ा था।


Source: Google

डॉ. विक्रम साराभाई ने 1962 में इंडियन नेशनल कमेटी फॉर स्पेस रिसर्च (INCOSPAR) बनाई। 15 अगस्त 1969 इसका नाम इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (ISRO) कर दिया गया।


भारत ने अपना पहला रॉकेट 21 नवंबर 1963 को लॉन्च किया था। डॉ. होमी भाभा, डॉ. विक्रम साराभाई जैसे एलीट साइंटिस्ट्स की मौजूदगी में ये रॉकेट लॉन्च हुआ था।


Source: Google

रॉकेट की लॉन्चिंग के लिए एक चर्च को लैब बनाया गया था। तब रॉकेट के पार्ट्स को साइकिल से लॉन्च पैड तक ले जाया गया।


Source: Google

साल 1981 में भारत ने जब अपना छठा सैटेलाइट एप्पल लॉन्च किया था, तब पेलोड को बैलगाड़ी से ले जाना पड़ा था।


Source: Google

लहसुन की 1 कली आपको रखेगी डॉक्टर से दूर, जानें इसके चमत्कारी फायदे