28 Sep, 2024

दिवाली और छठ पूजा पर नहीं होगी कंफर्म टिकट की झंझट, बस करना होगा ये काम

जब भी त्योहारों या छुट्टियों का सीजन आता है, तब रेलवे का कंफर्म टिकट मिलना हिमालय चढ़ने जितना मुश्किल काम होता है।


Source: Google

पीक सीजन में रेलवे भी अपनी तरफ से स्पेशल ट्रेनें चलाता है। लेकिन इसके बाद भी हर यात्री को कंफर्म टिकट मिलना संभव नहीं होता है।


Source: Google

अगर आप भी दिवाली या छठ के पीक सीजन में रेलवे की कंफर्म टिकट चाहते हैं तो कुछ आसान काम कर सकते हैं।


Source: Google

आप टिकट बुक करते समय विकल्प (VIKALP) ऑप्शन का इस्तेमाल कर सकते हैं।


Source: Google

रेलवे ने अल्टरनेट ट्रेन एकोमोडेशन स्कीम को VIKALP का नाम दिया है, जिसकी मदद से रेलवे ज्यादा से ज्यादा यात्रियों को कंफर्म टिकट देने का प्रयास करता है।


Source: Google

यात्री VIKALP का इस्तेमाल करते हुए टिकट बुक करते समय एक से ज्यादा ट्रेनों को चुन सकते हैं।


Source: Google

इससे जिस भी ट्रेन में सीट खाली होगी, यात्री को उस ट्रेन में सीट मिल जाएगी।


Source: Google

VIKALP ऑप्शन का चुनाव करने पर यात्री को जिस ट्रेन में वेटिंग टिकट मिला है, उस ट्रेन के अलावा उसी रूट की ट्रेनों को सेलेक्ट करने को कहा जाएगा।


Source: Google

कंफर्म टिकट के लिए यात्री ट्रेन शुरु होने वाले स्टेशन से टिकट बुक कर सकते हैं और अपने हिसाब से बोर्डिंग स्टेशन चुन सकते हैं। इससे कंफर्म टिकट मिलने की संभावना बढ़ जाती है।


Source: Google

नवरात्रि व्रत में 9 दिन बनाएं ये 9 चीजें, व्रत के दौरान स्वाद और सेहत का रखें ख्याल