03 Sep, 2024

400 करोड़ का बीमा, 69 किलो का सोना, जानें भारत के सबसे 'अमीर बप्पा' के बारे में

पूरे देश में गणपति बप्पा के स्वागत की तैयारियां शुरू हो गई हैं।


Source: Google

महाराष्ट्र में गणपति बप्पा का स्वागत सबसे ज्यादा उत्साह के साथ किया जाता है।


Source: Google

महाराष्ट्र के वडाला में किंग्स सर्किल के पास हर साल महागणपति पांडाल सजाया जाता है।


Source: Google

यहां इस बार गणपति बप्पा की मूर्ति को 22 कैरेट के 69 किलो के सोने से बनाया जाएगा।


Source: Google

गणपति बप्पा को 336 किलो के चांदी के गहने भी पहनाए जाएंगे।


Source: Google

वडाला के इस गणपति पांडाल के लिए 400 करोड़ रुपये का बीमा कराया गया है।


Source: Google

गणपति पांडाल में एंट्री के लिए क्यूआर कोड की सुविधा दी जाएगी और रोज 7 हजार हवन कराए जाएंगे।


Source: Google

पांडाल में छोटी पूजा के लिए 555 रुपये और बड़ी पूजा के लिए 7 लाख रुपये की रकम तय है।


Source: Google

रोज सुबह 2 लहसुन खाने के 5 चमत्कारी फायदे, पुरुषों के लिए है डबल फायदेमंद