29 Aug, 2024
क्या पत्नी की सैलरी पर पति को है हक? जानें क्या कहता है कानून!
शादी के बाद लड़का-लड़की की जिंदगी में कई तरह के बदलाव आ जाते हैं।
Source: Google
घर से लेकर लाइफस्टाइल तक छोटी-छोटी चीजें बदल जाती हैं। शादी के बाद पति-पत्नी के एक-दूसरे पर कुछ हक भी होते हैं।
Source: Google
लेकिन क्या पत्नी की सैलरी पर पति का हक होता है या नहीं?
Source: Google
भारतीय कानून व्यक्तिगत संपत्ति की अवधारणा पर केंद्रित है। इसमें खुद की कमाई गई इनकम शामिल होती है।
Source: Google
इसका मतलब है कि पत्नी की इनकम उसकी निजी संपत्ति है और उस पर उसका पूरा नियंत्रण होता है।
Source: Google
हाल ही में बंबई हाईकोर्ट ने एक केस के सिलसिले में कहा था कि पत्नी की कमाई पर पति का कोई हक नहीं है।
Source: Google
कोर्ट ने साफ किया था कि पत्नी की कमाई का हिस्सा पति को देने की कोई जरूरत नहीं है।
Source: Google
अगर पति-पत्नी का ज्वाइंट खाता या साझे खर्चे हैं तो यह आपसी सहमति का मामला होता है।
Source: Google
100 बच्चों के पिता हैं टेलीग्राम के CEO डुरोव, सिर्फ 30 लोगों के साथ चलाते हैं कंपनी