20 Jul, 2024

क्यों पहले शाम 5 बजे पेश होता था बजट, अंग्रेजों से था नाता...

23 जुलाई को मोदी 3.0 का पहला बजट संसद में पेश होगा।


Source: Google

हर साल सरकार अनुमानित आय और व्यय का लेखा-जोखा संसद में पेश करती है।


Source: Google

बजट को लेकर कई परंपराएं हैं जिन्हें मोदी सरकार ने बदला है।


Source: Google

पहले बजट फरवरी के आखिरी दिन पेश होता है, जिसे बदलकर 1 फरवरी कर दिया गया।


Source: Google

रेल बजट को अलग से पेश करने की परंपरा को बदलकर आम बजट में शामिल कर दिया गया।


Source: Google

साल 2000 तक बजट शाम 5 बजे पेश किया जाता था, जोकि अंग्रेजों के समय से चला आ रहा था।


Source: Google

साल 2001 में पहली बार आम बजट सुबह 11 बजे पेश किया गया था।


Source: Google

तब वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा ने आजाद भारत में पहली बार सुबह बजट पेश किया था।


Source: Google

दरअसल अंग्रेजी शासन के दौरान भारत की व्यवस्था ब्रिटेन से संचालित होती थी।


Source: Google

ब्रिटेन में सुबह 11 बजे बजट पेश किया जाता था जिसमें भारत का बजट भी शामिल हो


Source: Google

सानिया मिर्जा संग रिश्ते पर बोले शमी, हिम्मत है तो....