11 Sep, 2024
7 साल बाद उसी चैनल पर नजर आएंगे ‘टप्पू’, लेकिन इस बार अलग होगा किरदार
तारक मेहता का उल्टा चश्मा टीवी पर सबसे लंबे समय से टेलीकास्ट होने वाले शोज में से एक है।
Source: Google
शो के कई पुराने सितारों ने अब सीरियल छोड़ दिया है। तारक मेहता का उल्टा चश्मा की लगभग पूरी स्टारकास्ट बदल चुकी है।
Source: Google
शो में सालों तक टप्पू का किरदार निभाने वाले भव्या गांधी ने फिल्मों पर फोकस करने के लिए 7 साल पहले शो छोड़ दिया था।
Source: Google
भव्या गांधी 7 साल बाद पर्दे पर वापसी करने वाले हैं। वह सीरियल पुष्पा इम्पॉसिबल में नजर आने वाले हैं।
Source: Google
इस सीरियल में उनका किरदार टप्पू से बिल्कुल हटकर होगा। शो में वह साइको विलेन के रोल में दिखेंगे।
Source: Google
भव्या गांधी ‘टप्पू’ की छवि तोड़ने के लिए काफी बेकरार हैं।
Source: Google
भव्या गांधी ने कहा ‘मैं पहली बार एक नकारात्मक किरदार निभा रहा हूं और यह भूमिका मासूम टप्पू की भूमिका से बहुत अलग है।’
Source: Google
भव्या ने बताया कि जिस चैनल पर वह काम कर चुके हैं उससे वापसी करना बहुत रोमांचक है।
Source: Google
मलाइका के पिता अनिल अरोड़ा थे रिटायर्ड नेवी ऑफिसर, सालों पहले हुआ था तलाक