जिले में बीते दो दिनों से हो रही लगातार बारिश से लोग परेशान हैं. इस बारिश से अब तक 10 करोड़ 81 लाख रुपये का नुकसान हो गया है. वहीं, एक महिला की भी जान चली गई. मंडी जिला के सुंदरनगर में प्रदेशभर में सर्वाधिक 100 एमएम बारिश दर्ज की गई. एडीसी मंडी रोहित राठौर ने जानकारी देते हुए बताया "बारिश के कारण जिले भर में सरकारी और गैर सरकारी संपत्ति का 10 करोड़ 81 लाख रुपये का नुकसान आंका गया है. वहीं, एक महिला की मौत भी इस दौरान हुई. यह मौत गोहर उपमंडल के तहत आने वाले शाला गांव में हुई है."