Thursday 19th of September 2024

Uttarakhand: चिड़वासा के पास भूस्खलन, केदारनाथ धाम जा रहे तीन श्रद्धालुओं की मौत

Reported by: PTC Bharat Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  July 21st 2024 11:37 AM  |  Updated: July 21st 2024 11:37 AM

Uttarakhand: चिड़वासा के पास भूस्खलन, केदारनाथ धाम जा रहे तीन श्रद्धालुओं की मौत

ब्यूरोः उत्तराखंड में चिड़वासा के पास रविवार को भूस्खलन हुआ। इस दौरान केदारनाथ धाम जा रहे 3 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि कुछ अन्य घायल हो गए।

अधिकारियों ने बताया कि यह घटना सुबह करीब 7.30 बजे गौरीकुंड से करीब 3 किलोमीटर आगे श्री केदारनाथ धाम जाने वाले पैदल मार्ग पर हुई, जहां चिड़वासा नामक स्थान पर पहाड़ी से मलबा और पत्थर गिरे, जिससे रास्ते में पैदल यात्री घायल हो गए हैं और 3 लोगों की मौत भी हो गई है। 

 बचाव अभियान शुरू 

घायलों को तुरंत गौरीकुंड के नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया और अन्य लोगों के फंसे होने की संभावना को देखते हुए बचाव अभियान शुरू किया गया। एसडीआरएफ टीम ने मृतकों के शव जिला पुलिस को सौंप दिए। बताया जा रहा है  कि श्रद्धालु गौरीकुंड से केदारनाथ धाम के दर्शन करने जा रहे थे।

चिड़वासा के पास हुआ भूस्खलन

बता दें 21 जुलाई को सुबह 8:00 बजे रुद्रप्रयाग स्थित जिला नियंत्रण कक्ष ने एसडीआरएफ टीम को सूचना दी कि केदारनाथ तीर्थयात्रा मार्ग पर चिड़वासा के पास भूस्खलन हुआ है, जिसके परिणामस्वरूप कुछ लोग मलबे में फंस गए हैं। सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर अनिरुद्ध सिंह भंडारी के नेतृत्व में एसडीआरएफ की टीम दुर्घटनास्थल पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। सभी तीर्थयात्री गौरीकुंड से केदारनाथ धाम के दर्शन के लिए जा रहे थे और चिड़वासा के पास भूस्खलन के कारण यह दुर्घटना हुई।

एसडीआरएफ की टीम ने घटना स्थल पर पहुंचकर 8 घायलों को बचाया और तुरंत अस्पताल पहुंचाया। तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और उनके शव एसडीआरएफ की टीम ने जिला पुलिस को सौंप दिए।

PTC NETWORK
© 2024 PTC Bharat. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network