Sunday 7th of July 2024

T20 World Cup: IND vs AUS मैच के दौरान हो सकती है बारिश, इंडियन टीम को हो सकता है फायदा...

Reported by: PTC Bharat Desk  |  Edited by: Rahul Rana  |  June 24th 2024 01:05 PM  |  Updated: June 24th 2024 01:05 PM

T20 World Cup: IND vs AUS मैच के दौरान हो सकती है बारिश, इंडियन टीम को हो सकता है फायदा...

ब्यूरो: आज शाम 8 बजे ग्रास आइलेट के डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में India vs Australia का मैच होने वाला है, लेकिन मौसम विभाग के अनुसार, आज ग्रास आइलेट में बारिश की आशंका जताई जा रही है। बारिश के कारण इंडियन टीम को अच्छा फायदा हो सकता है।

लगातार जीते हैं मैच

टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया विजय अभियान जारी है, लगातार सभी मुकाबले जीतने के बाद रोहित ब्रिगेड का जोश हाई है, वहीं सुपर-8 के शुरुआती 2 मुकाबले जीतकर टीम इंडिया ने सेमीफाइनल का टिकट लगभग पक्का कर लिया है और आज सुपर-8 के आखिरी मुकाबले में कंगारू टीम को हराकर टीम इंडिया सेमीफाइनल का टिकट पक्का करना चाहेगी। इस मैच में भी इंडियन फैंस को बुमराह से काफी उम्मीद है।

खराब मौसम से हो सकता है फायदा

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के दौरान अगर बारिश हो जाती है तो इस से इंडियन टीम को फायदा हो सकता है। जहां इंडिया के पास 4 अंक है तो वहीं ऑस्ट्रेलिया टीम के पास केवल 2 अंक है। आपको  बता दें कि सुपर-8 मुकाबलों के लिए कोई रिजर्व डे नहीं रखा गया है, अगर बारिश से मैच को रद्द करना पड़ा तो दोनों टीमों के बीच 1-1 अंक बांट दिया जाएगा। ऐसी में टीम इंडिया 5 पॉइंट्स के साथ अपने ग्रुप-1 में टॉप पर रहते हुए सेमीफाइनल में अपनी जगह बना लेगी।  

इसी दौरान ऑस्ट्रेलिया के लिए काफी मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं। ऑस्ट्रेलिया की टीम को बांग्लादेश के खिलाफ जीत मिली थी, लेकिन अफगानिस से हारकर जोरदार झटका मिला था। 3 अंक जीत कर भी ऑस्ट्रेलिया को अफगानिस्तान और बांग्लादेश के मुकाबले पर निर्भर रहना पड़ेगा अगर मैच में अफगानिस्तान जीतती है तो वो 4 अंक से सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी और ऑस्ट्रेलिया टीम का पत्ता काट जाएगा। 

इंडियन टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, हार्द‍िक पंड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।

PTC NETWORK
© 2024 PTC Bharat. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network