ब्यूरो: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच खेला गया। जिसे साउथ अफ्रीकी टीम ने 9 विकेट से जीतकर अपने नाम कर लिया। साउथ अफ्रीका ने पहली बार आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बनाई। साउथ अफ्रीका ने महज 8.5 ओवर्स में 60 रन बनाकर 29 जून को बारबडोस में होने वाले फाइनल में जगह बना ली है।
🟡🟢 CHANGE OF INNINGS | #SAvAFGThe Proteas are ruthless with the ball!💥🏏🇦🇫Afghanistan post 56/10 in their innings#WozaNawe #BePartOfIt#OutOfThisWorld #T20WorldCup pic.twitter.com/kbMUxtS1kR
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) June 27, 2024
साउथ अफ्रीका ने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले सेमीफाइनल में अफगानिस्तान को 56 रन पर ऑलआउट कर दिया। त्रिनिदाद एंड टोबैगो के ब्रायन लारा स्टेडियम में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया है। टीम 11.5 ओवर में ही 56 रन पर सिमट गई।
A dominant display with the ball puts South Africa through to the Men's #T20WorldCup Final for the very first time 👌 📝 #SAvAFG: https://t.co/iy7sMxLlqY pic.twitter.com/Ep8VzuVMiE
— ICC (@ICC) June 27, 2024
जवाब में साउथ अफ्रीका ने 8 ओवर के बाद 1 विकेट के नुकसान पर 43 रन बना लिए था। साउथ अफ्रीका का पहला विकेट दूसरे ओवर में गिरा। फजलहक फारूकी ने क्विंटन डी कॉक को आउट किया। अफगानिस्तान का टी-20 इंटरनेशनल में यह सबसे छोटा टीम टोटल है। इस टीम का पिछला सबसे छोटा टीम स्कोर 72 रन था, यह 2014 टी-20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ बनाया था।
South Africa's bowlers could do no wrong today 🔥https://t.co/ORQs8tENHx #T20WorldCup #SAvAFG pic.twitter.com/F7ij2R76EJ
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) June 27, 2024
पहले खेलते हुए अफगानिस्तान ने 57 का टारगेट दिया। छोटा टोटल चेज करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम ने पावरप्ले में एक विकेट के नुकसान पर 34 रन बना लिए। रीजा हेंड्रिक्स ने नाबाद 15 और कप्तान एडेन मार्करम ने 12 रन बनाए। अफगानिस्तान की ओर से फजलहक फारूकी को एक सफलता मिली। दूसरे ओवर की पांचवी गेंद पर उन्होंने क्विंटन डी कॉक को 5 रन पर बोल्ड किया था। नवीन उल हक ने पांचवें ओवर में 13 रन दिए। इसमें दो चौके, 3 रन दौड़ कर, सिंगल और एक वाइड शामिल रही।