Friday 22nd of November 2024

पेरिस ओलंपिक में शामिल होने के लिए खिलाड़ी ने कुर्बान की अपनी उंगली, वजह जान हो जाएंगे हैरान

Reported by: PTC Bharat Desk  |  Edited by: Rahul Rana  |  July 20th 2024 02:12 PM  |  Updated: July 20th 2024 02:12 PM

पेरिस ओलंपिक में शामिल होने के लिए खिलाड़ी ने कुर्बान की अपनी उंगली, वजह जान हो जाएंगे हैरान

ब्यूरो: खेल के लिए खिलाड़ियों का जुनून सबसे ज्यादा मायने रखता है। कोई खिलाड़ी खेल के जज्बे के लिए अपनी उंगली के एक हिस्से का बलिदान दे दे, यह जुनून इस हद तक जा सकता है। इसका ताजा उदाहरण पेरिस ओलंपिक 2024 में देखने को मिला। जब खिलाड़ी ने ओलंपिक में भाग लेने के लिए अपनी उंगली का एक हिस्सा बलिदान कर दिया।

मैट डॉसन नामक खिलाड़ी ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए हॉकी खेलता है। 30 साल के डॉसन ने अपने दाहिने हाथ की उंगली तोड़ दी। जिस वजह से उनका ओलंपिक में शामिल होने का सपना संकट में आ गया। डॉक्टरों की सलाह पर डॉसन ने अपनी उंगली का ऊपरी हिस्सा कटवाने का फैसला किया। टोक्यो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे डॉसन के पास तीन विकल्प थे। उन्हें अपनी उंगली को प्लास्टर करने, उसे ठीक होने देने या अलग करने का ऑप्शन चुनना था। लेकिन उन्हें ओलंपिक खेलना था इसलिए डॉसन ने सर्जरी का विकल्प चुना। एक ऑस्ट्रेलिया के टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में डॉसन ने बताया "उस दौरान प्लास्टिक सर्जन के साथ मिलकर मैंने पेरिस में खेलने के लिए और उसके बाद के जीवन के लिए यह फैसला किया।" डॉसन ने कहा कि मेरे लिए सबसे अच्छा ऑप्शन यह था कि मैं अपनी उंगली के ऊपरी हिस्से को कटवा दूं।

मैट डॉसन के इस निर्णय की उनके कोच ने भी तारीफ की। डॉसन के इस फैसले पर ऑस्ट्रेलियाई कोच कॉलिन बैच ने खेल के लिए उनके जुनून की तारीफ की। कॉलिन ने कहा "कोच किसी खिलाड़ी के लिए कुछ तय नहीं कर सकता है। मैं इस काम के लिए डॉसन की सराहना करता हूं। जाहिर है कि वह पेरिस में खेलने के लिए वास्तव में प्रतिबद्ध हैं। मैं शायद ऐसा नहीं कर पाता, लेकिन उसने ऐसा किया।" ओलंपिक 2024 को शुरू होने में अब ज्यादा समय नहीं बचा है। यह खेल इस बार फ्रांस की राजधानी पेरिस में 26 जुलाई से 11 अगस्त तक होने हैं।

PTC NETWORK
© 2024 PTC Bharat. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network