Thursday 19th of September 2024

Paris Olympics 2024: कांस्य पदक के मैच में हारे लक्ष्य सेन, ली जी जिया ने दी मात

Reported by: PTC Bharat Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  August 05th 2024 07:29 PM  |  Updated: August 05th 2024 07:29 PM

Paris Olympics 2024: कांस्य पदक के मैच में हारे लक्ष्य सेन, ली जी जिया ने दी मात

ब्यूरोः पेरिस ओलंपिक में बैडमिंटन पुरुष एकल मैच में भारतीय शटलर लक्ष्य सेन सोमवार को अपने मलेशियाई प्रतिद्वंद्वी ली जी जिया से हार गए हैं। इसके साथ ही लक्ष्य सेन ने पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने का मौका गंवा दिया।

लक्ष्य सेन  ने खेल की शुरुआत मजबूत तरीके से की और पहला सेट 21-13 के अंतर से जीत लिया। इसके बाद ली जी जिया ने उन्हें कड़ी टक्कर दी। ली ने वापसी करते हुए अगले गेम 21-16, 21-11 से जीत लिए और इवेंट में पोडियम स्थान हासिल किया। लक्ष्य ने मैच में कई अनफोर्स्ड एररर्स किए और मलयेशियाई खिलाड़ी को स्मैश पर स्मैश लगाने का मौका दिया। 

सेमीफाइनल में विक्टर एक्सेलसन ने दी थी मात

लक्ष्य इतिहास की किताबों में अपना नाम दर्ज करवाने से चूक गए। इससे पहले लक्ष्य को सेमीफाइनल में विक्टर एक्सेलसन के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। बता दें रविवार को 22 वर्षीय लक्ष्य सेन विक्टर एक्सेलसेन के खिलाफ सेमीफाइनल के हार गए थे। उन्हें लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा। 

PTC NETWORK
© 2024 PTC Bharat. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network