Friday 8th of November 2024

Paris Olympics 2024: मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन ने क्वार्टर फाइनल में किया प्रवेश, चीन के खिलाड़ी से होगा मुकाबला

Reported by: PTC Bharat Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  July 31st 2024 04:45 PM  |  Updated: July 31st 2024 05:21 PM

Paris Olympics 2024: मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन ने क्वार्टर फाइनल में किया प्रवेश, चीन के खिलाड़ी से होगा मुकाबला

ब्यूरोः टोक्यो ओलंपिक की कांस्य विजेता भारतीय मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन ने बुधवार को महिलाओं के 75 किग्रा वर्ग में जीत हासिल कर पेरिस खेलों के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। भारतीय मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन ने हॉफस्टेड सुन्निवा पर जीत हासिल की है। 

 26 वर्षीय मुक्केबाज को 33वें पेरिस खेलों में सीधे प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश दिया गया था। पूरे मुकाबले में उन्होंने अपने मुक्कों से बेहतरीन प्रदर्शन किया और 5-0 से आसान जीत दर्ज की। गौरतलब है कि लवलीना ने इससे पहले 2023 विश्व चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में हॉफस्टेड सुन्निवा को हराया था, लेकिन नॉर्वे की इस मुक्केबाज ने भारतीय मुक्केबाज को एशियाड और चेकिया ग्रैंड प्रिक्स में हराया था।

4 अगस्त को होगा लवलीना का मुकाबला

लवलीना बोरगोहेन का अगला मुकाबला 4 अगस्त को दोपहर 3 बजे से होगा। उनका सामना चीन की ली कियान से होगा। बता दें कियान ने 2020 टोक्यो ओलंपिक में रजत और 2016 रियो खेलों में कांस्य पदक जीता था। 

PTC NETWORK
© 2024 PTC Bharat. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network