Tuesday 17th of September 2024

IND vs ZIM 3rd T20: भारत ने जिम्बाब्वे को 23 रन से हराया, सीरीज में 2-1 की बढ़त

Reported by: PTC Bharat Desk  |  Edited by: Rahul Rana  |  July 10th 2024 07:44 PM  |  Updated: July 10th 2024 07:52 PM

IND vs ZIM 3rd T20: भारत ने जिम्बाब्वे को 23 रन से हराया, सीरीज में 2-1 की बढ़त

ब्यूरो: शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम इस समय जिम्बाब्वे दौरे पर है।  पहला मैच हारने के बाद भारतीय टीम ने जोरदार वापसी की और सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। भारतीय टीम ने दूसरा मैच 100 और अब तीसरा मैच 23 रनों से जीत लिया। 

भारतीय टीम और जिम्बाब्वे के बीच सीरीज का तीसरा टी20 मुकाबला बुधवार (10 जुलाई) को हरारे स्पोर्ट्स क्लब स्टेडियम में खेला गया। मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने 183 रनों का टारगेट सेट किया। जवाब में जिम्बाब्वे की टीम 6 विकेट गंवाकर 159 रन ही बना सकी।

मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने 4 विकेट गंवाकर 182 रन बनाए. मैच में शुभमन गिल के साथ यशस्वी जायसवाल ने ओपनिंग की। गिल ने कप्तानी पारी खेलते हुए 49 गेंदों पर 66 रनों की पारी खेली। इस दौरान 3 छक्के और 7 चौके जमाए. जबकि यशस्वी ने 36 रन जड़े।

इनके अलावा मिडिल ऑर्डर में ऋतुराज गायकवाड़ ने 28 गेंदों पर 49 रनों की पारी खेली। पिछले मैच में शतक लगाने वाले अभिषेक शर्मा कोन नंबर-3 पर भेजा, जो 10 रन ही बना सके। खराब फील्डिंग के बीच जिम्बाब्वे के लिए कप्तान और स्पिनर सिकंदर रजा ने 2 विकेट लिए. ब्लेसिंग मुज़ारबानी को भी 2 सफलता मिली। 

डायन मायर्स ने 49 बॉल पर नाबाद 65 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने क्लाइव मदांदे के साथ छठे विकेट के लिए 77 रनों की साझेदारी करके उम्मीदें जगाई, लेकिन अपनी टीम को जिता नहीं सके। भारतीय टीम की ओर से वॉशिंगटन सुंदर ने 3 विकेट लिए। जबकि आवेश खान को 2 विकेट लिए।

भारत और जिम्बाब्वे की प्लेइंग-11

भारतीय टीम: यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान और खलील अहमद। 

जिम्बाब्वे टीम: वेस्ली मधेवेरे, तदीवानाशे मारुमनी, ब्रायन बेनेट, सिकंदर रजा (कप्तान), डियोन मायर्स, जोनाथन कैम्पबेल, क्लाइव मडांडे (विकेटकीपर), वेलिंगटन मसाकाद्जा, रिचर्ड नगारवा, ब्लेसिंग मुज़ारबानी और टेंडाई चतारा।  

PTC NETWORK
© 2024 PTC Bharat. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network