Thursday 4th of July 2024

World Kidney Cancer Day 2024: खतरनाक है किडनी कैंसर, ये कारण है इस बीमारी की वजह

Reported by: PTC Bharat Desk  |  Edited by: Rahul Rana  |  June 20th 2024 02:21 PM  |  Updated: June 20th 2024 02:21 PM

World Kidney Cancer Day 2024: खतरनाक है किडनी कैंसर, ये कारण है इस बीमारी की वजह

ब्यूरो: हर साल जून महीने में विश्व किडनी कैंसर दिवस मनाया जाता है। ताकि इस बीमारी को लेकर ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक किया जा सके। साल 2024 में विश्व किडनी कैंसर दिवस 20 जून को मनाया जा रहा है। किडनी केंसर को रीनल कैंसर के नाम से भी जाना जाता है। जोकि एक गंभीर बीमारी है। 

क्या है किडनी कैंसर के कारण?

जब किडनी के सेल्स असामान्य तरीके से बढ़ने लगते हैं तब किडनी कैंसर होता है। लेकिन किस वजह से किडनी का कैंसर होता है यह अभी तक सामने नहीं आया है। इसके कई कारण हैं जैसे धूम्रपान, मोटापा, हाई बीपी, लंबे समय तक डायलिसिस और फैमिली हिस्ट्री आदि।

किडनी कैंसर के लक्षण क्या हैं?

किडनी कैंसर के कोई खास लक्षण शरीर पर नही दिखाई देते हैं जिससे यह पता लगाया जा सके कि किसी व्यक्ती को किडनी कैंसर है। लेकिन कुछ लक्षण जैसे पेशाब में खून आना, पीठ या बाजू में लगातार दर्द रहना, पेट में गाठ, बिना किसी कारण के वजन कम होना किडनी कैंसर के लक्षण में शामिल हैं। 

किडनी कैंसर का उपचार 

डॉक्टर्स की माने तो अगर किडनी कैंसर के फर्स्ट स्टेज में बीमारी का पता चल जाए तो इलाज संभव हो जाता है। इसी वजह से हमेशा किडनी से जुड़े टेस्ट करवाते रहना चाहिए। फर्स्ट स्टेज में दवाई के जरिए ही इसका इलाज किया जा सकता है। अगर किडनी के अंदर ट्यूमर है तो उसकी सर्जरी कर मरीज का इलाज किया जा सकता है। 

इसके अलावा अगर शरीर पर ऐसे लक्षण दिखाई दे रहे हैं जो पहले कभी नही दिखे तो ऐसे लोग सबसे पहले सीटी स्कैन या एमआरआई करवा सकते हैं। 

किडनी कैंसर से संबंधित जागरूकता 

किडनी कैंसर को रोका तो नही जा सकता लेकिन एक हेल्थी लाइफस्टाइल शैली से इसके खतरे को कम किया जा सकता है। एक अच्छी लाइफस्टाइल के लिए जरुरी है कि अपने वजन को नियंत्रित रखें और खानपान और सोने का खास ध्यान रखें। नियमित रूप से टेस्ट करवाते रहना चाहिए। धूम्रपान, हाई बीपी को कंट्रोल में रखना चाहिए। उन व्यक्तियों को विशेष ध्यान रखना चाहिए जिनकी फैमिली हिस्ट्री में किडनी कैंसर की बीमारी रही है। 

PTC NETWORK
© 2024 PTC Bharat. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network