Thursday 21st of November 2024

लव मैरिज के लिए नहीं मान रहे हैं पेरेंट्स? अपनाएं ये टिप्स..बन जाएगी बात, नहीं होगा कोई नाराज

Reported by: PTC Bharat Desk  |  Edited by: Md Saif  |  September 01st 2024 02:44 PM  |  Updated: September 01st 2024 02:44 PM

लव मैरिज के लिए नहीं मान रहे हैं पेरेंट्स? अपनाएं ये टिप्स..बन जाएगी बात, नहीं होगा कोई नाराज

ब्यूरो:  भले ही आज अधिकतर परिवार अपने आप को ओपन कल्चर के साथ जोड़ते हों या वो खुद वेस्टर्न सोसायटी की रेस में भाग रहे हों, लेकिन आज भी भारत के कई परिवारों में लव मैरिज विवाद का विषय बन जाता है। फिर भी बदलते दौर में मैट्रो सिटी में लव मैरिज का चलन अब काफी आम होता जा रहा है, लेकिन अभी भी बहुत से छोटे शहरों, कस्बों और गांव में लव मैरिज एक चुनौती है। इसमें सबसे बड़ी चुनौती अपने घर वालों को राजी करना, रिश्तेदारों को खुश करना और समाज में स्वीकारिता हासिल करना होता है। कपल्स चाह कर भी इन सभी चुनौतियों को पार नहीं कर पाते। कपल्स के लिए सबसे पहले अपने माता-पिता को मनाना ही मुश्किल से भरा होता है। 

वैसे लव मैरिज के लिए नहीं मानने के लिए, परिवार के पास हजार बहाने होते हैं, जैसे कि अलग जाति में शादी न करना, कंडली का नहीं मिलना, परिवार के स्टेंडर्ड को मैनटेंन कर के रखना आदि कुछ प्रमुख कारणों में से एक है। अगर आप भी लव मैरिज में परिवार की सहमति नहीं मिलने की समस्या से रु-बा-रु हो रहें हैं तो आप कुछ कोशिशें कर सकते हैं, जिनकी मदद से आपके घरवाले शायद जल्द ही मान जाएंगे। 

अपने पार्टनर को घरवालों से मिलाएं

सबसे पहले आप अपने पार्टनर को अपनी फैमली से मिलवाएं, आप पार्टनर को मिलवाने से पहले सभी जानकारी परिवार को दे दें। कहते है न कि फस्ट इंपरेशन इज लास्ट इंपरेशन, तो जरुरी है कि आपका पार्टनर आपके घरवालों से बेहद शांत अंदाज में मुलाकात करे। आप अपने पार्टनर को पहले ही उन सवालों के बारे में बता दें, जो आपके परिवार वाले उससे पूछ सकते हैं। 

परिवार के उन सदस्य से बात करें जिनकी लव मैरिज हो चुकी है

आप अपने परिवार के उन सदस्यों का चुनाव करें, जिन्होंने परिवार में पहले ही लव मैरिज की प्रथा शुरु कर दी है। इससे आपका काम बनने में आसानी हो सकती है। 

लव मैरिज के बारे में समझाएं 

लव मैरिज के लिए घरवालों को राजी करना बेहद मुश्किल काम होता है। लव मैरिज का जिक्र करने पर घर में सबसे पहला सवाल होता है कि लव मैरिज करनी ही क्यों है? इसके लिए जरुरी है कि आप अपने परिवार को बताएं कि आप अपने पार्टनर से प्यार क्यों करते हैं, आपके पार्टनर का साथ आपके लिए जरुरी क्यों है। सीधे सरल शब्दों में कहें तो आप अपनी फीलिंग अपने घरवालों को विस्तार से बता दें। घरवालों को यकीन दिलाएं कि आप अपने पार्टनर के स्पोर्ट और परिवार के आशीर्वाद के बिना खुश नहीं रह सकते हैं। 

क्लोज फैमली फ्रेंड्स की मदद लें और अपने घरवालों को समय दें

हमारी रिश्तेदारी में और रिश्तेदारी से अलग कुछ ऐसे भी लोग होते हैं जो हमारे परिवार के काफी करीब होते हैं। उन लोगों की बात हमारे परिवार के सदस्य सुनते हैं, उनकी बातों पर गौर करते हैं और उनकी सलाह भी लेते हैं। शायद उन करीबी लोगों में से कुछ लोग लव मैरिज को सपोर्ट करते हों तो आपका काम बन सकता है। 

साथ ही सारी बात हो जाने के बाद आप अपने परिवार को सोचने का समय दें, आप उनसे जल्दबाजी में किसी फैसले की उम्मीद न करें। याद रखें कि आप उनपर किसी तरह का दबाव न बनाएं। 

PTC NETWORK
© 2024 PTC Bharat. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network