ब्यूरोः उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में शनिवार को 26 यात्रियों को ले जा रहा एक टेम्पो ट्रैवलर गहरी खाई में गिर गया, जिससे कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 अन्य घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में बद्रीनाथ हाईवे पर शनिवार को टेम्पो गहरी खाई में गिर गया। टेम्पो ट्रैवलर नोएडा से रुद्रप्रयाग जा रही थी, तभी यह 150 मीटर गहरी खाई में गिर गई। चोपता-तुंगनाथ-चंद्रशिला यात्रा पर आए 26 यात्रियों को ले जा रहा उक्त वाहन अनियंत्रित होकर मुख्य सड़क से लगभग 500 मीटर नीचे खाई में जा गिरा।
एम्स, ऋषिकेश पहुंचकर रुद्रप्रयाग में टेम्पो ट्रैवलर के दुर्घटनाग्रस्त होने से घायल हुए लोगों से मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम जाना।साथ ही घायलों के परिजनों से भी संपर्क कर सरकार की ओर से उन्हें हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए आश्वस्त किया। इस दौरान चिकित्सकों से घायलों के उपचार… pic.twitter.com/d2DjPK3Uno
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) June 15, 2024
सीएम धामी ने घायलों से की मुलाकात
केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा ने बताया कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी के मार्गदर्शन में राज्य सरकार ने घायलों को ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराया है। इस बीच, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी रुद्रप्रयाग टेंपो ट्रैवलर दुर्घटना में घायल हुए लोगों से एम्स ऋषिकेश में मुलाकात की। मुख्यमंत्री धामी ने रुद्रप्रयाग में हुई वाहन दुर्घटना में मृतकों के आश्रितों को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने गंभीर रूप से घायलों को 40-40 हजार रुपये तथा सामान्य घायलों को 10-10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने के भी निर्देश दिए हैं।
An ex-gratia of Rs. 2 lakh from PMNRF would be given to the next of kin of each deceased. The injured would be given Rs. 50,000: PM @narendramodi https://t.co/LHdaTBVZBr
— PMO India (@PMOIndia) June 15, 2024
वहीं, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रुद्रप्रयाग टेम्पो ट्रैवलर दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिवारों को 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।