Thursday 19th of September 2024

Uttarakhand Accident: बद्रीनाथ हाईवे पर बड़ा हादसा, अलकनंदा नदी में गिरा टेम्पो ट्रैवलर,अब तक 10 की मौत

Reported by: PTC Bharat Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  June 15th 2024 03:03 PM  |  Updated: June 15th 2024 05:16 PM

Uttarakhand Accident: बद्रीनाथ हाईवे पर बड़ा हादसा, अलकनंदा नदी में गिरा टेम्पो ट्रैवलर,अब तक 10 की मौत

ब्यूरोः उत्तराखंड में बद्रीनाथ नेशनल हाईवे पर एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक टेम्पो ट्रैवलर सड़क से फिसलकर अलकनंदा नदी में जा गिरा। इस भीषण हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि 16 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक टेम्पो ट्रैवलर में 26 यात्री सवार थे। बताया जा रहा है कि हादसे में घायल 7 लोगों को एयरलिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है, जबकि 9 लोग रुद्रप्रयाग जिला अस्पताल में भर्ती हैं। 

 

 रेस्क्यू ऑपरेशन में स्थानीय लोग पुलिस की मदद कर रहे हैं और घायलों को बाहर निकाल कर अस्पताल भेजा जा रहा है। गंभीर घायलों को हेलिकॉप्टर से ऋषिकेश एम्स भेजा जा रहा है। 

हादसे को लेकर गढ़वाल के आईजी करण सिंह नागन्याल ने कहा कि टेम्पो ट्रैवलर नोएडा (यूपी) से रुद्रप्रयाग की ओर आ रहा था। यह 150-200 मीटर गहरी खाई में गिर गया। 7 शव बरामद किए गए हैं। 9 लोगों को अस्पताल ले जाया गया, जिसमें से एक की मौत हो गई। चालक गंभीर रूप से घायल है। उन्होंने कहा कि पुलिस, एसडीआरएफ और स्थानीय लोग बचाव अभियान में लगे हुए हैं औऱ बचाव अभियान जारी है।

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने घटना पर दुख जताया। उन्होंने कहा कि स्थानीय प्रशासन और SDRF की टीमें राहत और बचाव कार्यों में जुटी हैं। घायलों को नजदीकी चिकित्सा केंद्र पर उपचार के लिए भेज दिया गया है। जिलाधिकारी को घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं।

PTC NETWORK
© 2024 PTC Bharat. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network