Saturday 5th of October 2024

Swati Maliwal Assault Case: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के माता-पिता का बयान दर्ज नहीं करेगी दिल्ली पुलिस

Reported by: PTC Bharat Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  May 23rd 2024 11:27 AM  |  Updated: May 23rd 2024 12:51 PM

Swati Maliwal Assault Case: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के माता-पिता का बयान दर्ज नहीं करेगी दिल्ली पुलिस

ब्यूरोः आम आदमी पार्टी  की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल हमला मामले में दिल्ली पुलिस आज यानी गुरुवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के माता-पिता को पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन अब जानकारी मिली है कि आज पुलिस केजरीवाल के माता-पिता से पूछताछ नहीं करेगी।

बता दें सीएम केजरीवाल के माता-पिता ने पुलिस से आज सुबह 11:30 बजे पूछताछ के लिए बुलाया था। एक महिला अधिकारी ने सीएम केजरीवाल के माता-पिता के साथ बैठक कर उनके बयान दर्ज करने का अनुरोध किया था। दिल्ली पुलिस सूत्र से मिली जानकारी के मुताबिक आज पुलिस सीएम आवास नहीं जाएगी। आज पुलिस केजरीवाल के माता-पिता के बयान दर्ज नहीं करेगी। 

अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर कहा कि वह अपने माता-पिता के साथ दिल्ली पुलिस का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं अपने माता-पिता और पत्नी के साथ पुलिस का इंतजार कर रहा हूं। कल पुलिस ने मेरे माता-पिता को फोन किया और पूछताछ के लिए समय मांगा। लेकिन उन्होंने अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है कि वे आएंगे या नहीं।

ये है मामला

गौर रहे कि स्वाति मालीवाल ने केजरीवाल के सहायक बिभव कुमार पर आरोप लगाया था कि 13 मई को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आधिकारिक आवास पर उनके पीए ने हमला किया था। स्वाति मालीवाल हमला मामले में पुलिस ने बिभव कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है।

PTC NETWORK
© 2024 PTC Bharat. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network