Friday 22nd of November 2024

केदारनाथ से गायब हुआ 228 किलो सोना..., शंकराचार्य स्वामी ने लगाया आरोप, बोले- कौन है जिम्मेदार

Reported by: PTC Bharat Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  July 15th 2024 05:52 PM  |  Updated: July 15th 2024 05:52 PM

केदारनाथ से गायब हुआ 228 किलो सोना..., शंकराचार्य स्वामी ने लगाया आरोप, बोले- कौन है जिम्मेदार

ब्यूरोः दिल्ली के बुराड़ी में केदारनाथ मंदिर बनाने को लेकर देश के कई जगहों पर विरोध हो रहे हैं। इसी बीच उत्तराखंड के ज्योर्ति मठ के शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने आरोप लगाया कि केदारनाथ में सोने का घोटाला हुआ है, उस मुद्दे को क्यों नहीं उठाया जा रहा है। आगे उन्होंने कहा कि दिल्ली में केदारनाथ जैसा मंदिर बनाया जा रहा है। अविमुक्तेश्वरानंद ने आरोप लगाया कि केदारनाथ में घोटाला किया गया और अब क्या वैसा ही मंदिर दिल्ली में बनाया जाएगा।

बता दें सोमवार को ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के अनुरोध पर मुंबई में मातोश्री का दौरा किया था। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात की। शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि हम हिंदू धर्म को मानते हैं। हम 'पुण्य' और 'पाप' में विश्वास करते हैं। 'विश्वासघात' को सबसे बड़ा पाप कहा जाता है, यही उद्धव ठाकरे के साथ हुआ है। उन्होंने मुझे बुलाया, मैं आया। उन्होंने स्वागत किया, हमने कहा कि उनके साथ हुए विश्वासघात से हमें दुख है। जब तक वे दोबारा सीएम नहीं बन जाते, हमारा दुख दूर नहीं होगा। 

केदारनाथ मंदिर दिल्ली में नहीं बन सकताः शंकराचार्य स्वामी

इसके अलावा दिल्ली में केदारनाथ मंदिर बनाए जाने को लेकर शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने नराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि केदारनाथ मंदिर दिल्ली में नहीं बन सकता। 12 ज्योतिर्लिंग निर्धारित हैं। उनका स्थान तय है, यह गलत है। इस दौरान शंकराचार्य ने उत्तराखंड स्थित केदारनाथ मंदिर से 228 किलो सोना का घोटाला होने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि मंदिर से 228 किलो सोना गायब है। उन्होंने इस मामले की जांच न होने पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि किसी को इसकी परवाह नहीं है। इसके लिए कौन जिम्मेदार है। हम पीएम मोदी के शुभचिंतक हैं। उन्होंने पूछा कि इसके लिए कौन जिम्मेदार है. उन्होंने पूछा कि इतने तरह के घोटाले करने के बाद यह कहना कि वह दिल्ली में केदारनाथ मंदिर की सफाई करेंगे, कितना उचित है।

PTC NETWORK
© 2024 PTC Bharat. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network