ब्यूरो: बीकानेर के भारतमाला सड़क पर गुरुवार की रात को जैतपुर टोल के पास एक बड़ा सड़क हादसा हुआ जिसमें बच्ची समेत 6 लोगों की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
हादसे में 6 लोगों की मौत
जानकारी के मुताबिक, बीती रात गाड़ी सवार 6 लोग हनुमानगढ़ से बीकानेर जा रहे थे इसी दौरान जैतपुर टोल और पल्लू के बीच ट्रेलर के पीछे से टकरा गई। इस हादसे में मौके पर ही सभी लोगों की मौत हो गई।
हादसे में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त
हादसे की सूचना मिलने पर महाजन पुलिस, जिला कलेक्टर और एसपी मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। बता दें गाड़ी हरियाणा की बताई जा रही है। हादसा इतना भीषण था कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
तेज रफ्तार बनी हादसे का कारण: CO
इस हादसे पर सीओ नरेन्द्र पुनियां ने कहा कि रात की एक तेजरफ्तार गाड़ी ने रात में आगे खड़े ट्रेलर को नहीं देखा और उसे पीछे से टक्कर मार दी थी। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है। उन्होंने कहा कि सभी लोगों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मृतकों के परिजनों को इसकी सूचना दे दी है।
बीकानेर के महाजन में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद है। मेरी संवेदनाएं मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं।प्रभु श्री राम से प्रार्थना है दिवंगत पुण्यात्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान व परिवारजनों को संबल प्रदान करें।ॐ शांति!@RajCMO @RajGovOfficial
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) July 18, 2024
CM ने हादसे पर जताया दुख
राजस्थान के सीएम भजन लाल ने इस हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने X पर पोस्ट करके लिखा कि बीकानेर के महाजन में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद है। मेरी संवेदनाएं मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है दिवंगत पुण्यात्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान व परिवारजनों को संबल प्रदान करें। ॐ शांति!