Sunday 6th of October 2024

Rajasthan Kolihan Mine Lift Collapsed: कोलिहान खदान से सुरक्षित निकाल लिए गए 14 लोग, 1 की मौत

Reported by: PTC Bharat Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  May 15th 2024 03:23 PM  |  Updated: May 15th 2024 03:23 PM

Rajasthan Kolihan Mine Lift Collapsed: कोलिहान खदान से सुरक्षित निकाल लिए गए 14 लोग, 1 की मौत

ब्यूरोः राजस्थान के झुंझुनू जिले में हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की कोलिहान खदान में लिफ्ट गिर गई थी। इसके कारण खदान में कम से कम 15 लोग फंसे हुए थे, जिनमें से 14 लोगों को सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर लिया गया है और 1 व्यक्ति की मौत हो गई। घटना के बाद बाकी लोगों को निकालने की कोशिशें जारी हैं। बचाव दल के सदस्य डॉ प्रवीण शर्मा ने  कहा कि बचाव दल फंसे हुए श्रमिकों तक पहुंच गए हैं।

जानकारी के अनुसार मंगलवार देर रात नीम का थाना इलाके में हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (HCL) की तांबा खदान में लिफ्ट गिर गई, जिनमें से 14 लोगों को सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर लिया गया है और 1 व्यक्ति की मौत हो गई। सभी लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों ने कहा कि वे सभी सुरक्षित हैं।

हालांकि, किसी भी आपात स्थिति के लिए खदान के बाहर नौ एम्बुलेंस को स्टैंडबाय पर रखा गया है। घटनास्थल पर एंबुलेंस भेज दी गई हैं और डॉक्टरों को किसी भी स्थिति के लिए तैयार रहने को कहा गया है। 

घटना पर राजस्थान के मुख्यमंत्री की प्रतिक्रिया

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि अधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्य तेज करने के निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने कहा कि झुंझुनू के खेतड़ी स्थित हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की कोलिहान खदान में लिफ्ट की रस्सी टूटने से हुई दुर्घटना की सूचना प्राप्त हुई। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि संबंधित अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य तेज कर सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।  

PTC NETWORK
© 2024 PTC Bharat. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network