Sunday 24th of November 2024

G7 Summit: PM मोदी ने ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक समेक कई विश्व नेताओं से की मुलाकात, कई अहम मुद्दों पर हुई बातचीत

Reported by: PTC Bharat Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  June 14th 2024 04:44 PM  |  Updated: June 14th 2024 04:44 PM

G7 Summit: PM मोदी ने ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक समेक कई विश्व नेताओं से की मुलाकात, कई अहम मुद्दों पर हुई बातचीत

ब्यूरोः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को जी7 शिखर सम्मेलन के आउटरीच सत्र में भाग लेने और विश्व नेताओं के साथ विभिन्न मुद्दों पर द्विपक्षीय वार्ता करने के लिए दक्षिणी इटली के अपुलिया पहुंचे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने हवाई अड्डे से एक वीडियो संदेश में कहा कि भारत के प्रधानमंत्री जी7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए इटली के ब्रिंडिसि हवाई अड्डे पर पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि शुक्रवार का दिन उनके लिए व्यस्त है। हमारे पास विश्व नेताओं के साथ कई द्विपक्षीय बैठकें हैं। वह जी7 शिखर सम्मेलन के आउटरीच सत्र को भी संबोधित करेंगे। 

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी-7 शिखर सम्मेलन से इतर अपुलिया में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के साथ द्विपक्षीय बैठक की। इस दौरान दोनों नेताओं ने कई अहम मुद्दों पर बातचीत की।

वहीं, फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों से मुलाकात की है। विदेश मंत्रालय के अनुसार दोनों नेताओं ने रक्षा, परमाणु, अंतरिक्ष, शिक्षा, जलवायु कार्रवाई, डिजिटल सार्वजनिक अवसंरचना, महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकी, संपर्क और संस्कृति के क्षेत्रों में साझेदारी को और मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की। उन्होंने प्रमुख वैश्विक और क्षेत्रीय मुद्दों पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया। 

इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इटली में जी-7 शिखर सम्मेलन के दौरान यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की से मुलाकात की। 

PTC NETWORK
© 2024 PTC Bharat. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network