Saturday 5th of October 2024

'ये मोदी है, यहां किसी का दबाव नहीं चलता', गुजरात में पीएम मोदी का बड़ा बयान

Reported by: PTC Bharat Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  September 16th 2024 03:40 PM  |  Updated: September 16th 2024 03:40 PM

'ये मोदी है, यहां किसी का दबाव नहीं चलता', गुजरात में पीएम मोदी का बड़ा बयान

ब्यूरोः आज यानी सोमवार को पीएम मोदी ने गुजरात के गांधीनगर में चौथी वैश्विक नवीकरणीय ऊर्जा निवेशक बैठक को संबोधित कर रहे है। इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि वह किसी भी परिस्थिति में दबाव में नहीं आते हैं। उनकी यह टिप्पणी दुनिया भर के विभिन्न देशों द्वारा निर्धारित बड़े लक्ष्यों के बारे में बात करते समय आई।

बैठक को संबोधित करके हुए पीएम मोदी ने कहा कि एक पत्रकार ने मुझसे दुनिया भर के विभिन्न देशों द्वारा निर्धारित विभिन्न बड़े लक्ष्यों के बारे में पूछा और क्या मुझे इन लक्ष्यों से कोई दबाव महसूस हुआ।  तो मैंने उन्हें कहा कि ये मोदी है, यहां किसी का दबाव नहीं चलता है।

 विपक्ष ने बार-बार आरोप लगाया है कि एनडीए सरकार अपने तीसरे कार्यकाल में कमजोर हो गई है क्योंकि भाजपा अपने दम पर लोकसभा चुनाव में बहुमत हासिल करने में विफल रही। विपक्ष आरोप लगा रहा है कि बीजेपी 3.0 जेडीयू और टीडीपी के सहारे पर चल रही है, जिन्होंने 4 जून को बीजेपी के बहुमत के आंकड़े से दूर रहने के बाद एनडीए सरकार में किंगमेकर की भूमिका निभाई है। 

केंद्र ने संसद में वक्फ बोर्ड विधेयक को व्यापक चर्चा और विचार के लिए संयुक्त संसदीय समिति के पास भेजा। 9 जून को, जब प्रधानमंत्री मोदी ने लगातार तीसरी बार पद की शपथ ली, सरकार ने यूपीएससी की पार्श्व प्रवेश योजना को भी वापस ले लिया।

PTC NETWORK
© 2024 PTC Bharat. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network