Sunday 24th of November 2024

PM Modi’s US Visit 2024: न्यूयॉर्क में किन सम्मेलनों में भाग लेंगे पीएम मोदी?

Reported by: PTC Bharat Desk  |  Edited by: Raushan Chaudhary  |  September 22nd 2024 06:23 PM  |  Updated: September 22nd 2024 06:38 PM

PM Modi’s US Visit 2024: न्यूयॉर्क में किन सम्मेलनों में भाग लेंगे पीएम मोदी?

PM Modi’s US Visit 2024: क्वाड सम्मेलन में शामिल होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न्यूयॉर्क पहुंच चुके हैं। यहां वो भारतीय मूल के लोगों के कार्यक्रम में शामिल होंगे और उन्हें संबोधित करेंगे। साथ ही वो कई प्रमुख कंपनियों के सीईओ के साथ भी बैठक करेंगे। इससे पहले पीएम मोदी अपने तीन दिवसीय दौरे पर शनिवार को अमेरिका पहुंचे। उनका विमान 21 सितंबर को भारतीय समयानुसार शाम करीब साढ़े सात फिल-डेल्फिया पहुंचा। पीएम मोदी ने पहले दिन यहां QUAD शिखर सम्‍मेलन में भाग लिया। पीएम मोदी के दौरे को लेकर प्रवा‍सी भारतीयों में जबरदस्‍त उत्‍साह है। अमेरिकी दौरे के दूसरे दिन पीएम मोदी संयुक्त राष्ट्र के 'भविष्य के शिखर सम्मेलन' में भाग लेंगे।

 

मोदी-बाइडन की अलग से मुलाकात

 

क्वाड समिट के इतर पीएम मोदी और राष्ट्रपति बाइडन की अलग से भी मुलाकात हुई। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को चांदी से बनी हाथ से उकेरी गई एक प्राचीन ट्रेन का मॉडल तोहफे में दिया है। इस ट्रेन के मॉडल को भारत में पैंसेंजन ट्रेनों के आधार पर बनाया गया है और डिब्बे के किनारों पर हिंदी और अंग्रेजी में "दिल्ली-डेलावेयर" और इंजन के किनारों पर "भारतीय रेलवे" लिखा गया है।

 

अमेरिका क्या दे रहा वापस?

 

वहीं पीएम मोदी की इस यात्रा पर अमेरिकी पक्ष ने भारत से चुराई गई या तस्करी की गई 297 प्राचीन वस्तुओं की वापसी में मदद की है। इन्हें जल्द ही भारत वापस लाया जाएगा। भारत के विदेश मंत्रालय ने इसकी जानकारी साझा की है।

 

द्विपक्षीय मुलाकात और बातचीत खत्म होने के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि, भारत के साथ अमेरिका की साझेदारी इतिहास में किसी भी समय की तुलना में अधिक मजबूत, घनिष्ठ और अधिक गतिशील है।

 

 

क्वाड किसी के खिलाफ नहीं: पीएम मोदी

 

 

वहीं क्वाड समिट में अपने उद्घाटन भाषण में पीएम मोदी ने कहा कि समूह किसी के खिलाफ नहीं है और नियम-आधारित अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था, संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता के सम्मान और सभी मुद्दों के शांतिपूर्ण समाधान का समर्थन करता है। उन्होंने कहा कि स्वतंत्र, खुला, समावेशी और समृद्ध हिंद-प्रशांत क्वाड देशों की साझा प्राथमिकता और साझा प्रतिबद्धता है।

 

 

अमेरिकी राष्ट्रपति का बयान

 

वहीं जो बाइडेन ने कहा, "भले ही चुनौतियां आएंगी, दुनिया बदलेगी, लेकिन क्वाड यहां बना रहेगा।" बाइडेन सन 2021 में अपने कार्यकाल के शुरुआती दिनों से लेकर अब तक क्वाड के नेताओं से व्यक्तिगत रूप से चार बार और वर्चुअल मीटिंग सहित कुल छह बार मिल चुके हैं।।

 

 

जापान के पीएम ने क्या कहा?

 

वहीं जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने कहा, "हमारे लिए, जो स्वतंत्रता और लोकतंत्र जैसे मूल्यों को साझा करते हैं, ये और भी अधिक महत्वपूर्ण है कि हम अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लिए स्वतंत्र और खुले हिंद-प्रशांत क्षेत्र के अपने साझा दृष्टिकोण के प्रति अपनी दृढ़ प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करना जारी रखें"।

 

‘क्वाड का इतिहास लंबा नही...लेकिन

 ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज ने क्वाड को एक निकाय के रूप में विकसित किए जाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि, "कुछ अंतरराष्ट्रीय प्लेटफार्म के विपरीत क्वाड का इतिहास लंबा नहीं है। इसका मतलब है कि यह परंपरा द्वारा परिभाषित नहीं है, लेकिन इसका मतलब यह भी है कि यह इसके द्वारा सीमित नहीं है।

 

भारत में होगा ‘मैत्री’ कार्यशाला 2025 का आयोजन

 

 

क्वाड साझेदारों ने अपने जल क्षेत्र की निगरानी और सुरक्षा करने, अपने कानूनों को लागू करने और "गैरकानूनी व्यवहार" को रोकने के लिए "इंडो-पैसिफिक में प्रशिक्षण के लिए समुद्री पहल" (MAITRI) शुरू करने पर सहमति व्यक्त की है। आपको बता दें कि  भारत 2025 में अपनी क्वाड प्रेसीडेंसी के दौरान मैत्री कार्यशाला की पहली कार्यशाला की मेजबानी करेगा।

 

 

PTC NETWORK
© 2024 PTC Bharat. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network