Sunday 24th of November 2024

Lok Sabha Election 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले- ओडिशा में 4 जून को एक्सपायर हो जाएगी बीजद सरकार

Reported by: PTC Bharat Desk  |  Edited by: Naveen Negi  |  May 06th 2024 02:56 PM  |  Updated: May 06th 2024 02:56 PM

Lok Sabha Election 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले- ओडिशा में 4 जून को एक्सपायर हो जाएगी बीजद सरकार

ओडिशा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को बेरहामपुर एक चुनावी रैली संबोधित करते हुए ओडिशा में भाजपा की सरकार बनने की भविष्यवाणी की।

प्रधानमंत्री मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा, "आगामी 4 जून को बीजद की सरकार एक्सपायर हो जाएगी और 6 जून को भाजपा का नया मुख्यमंत्री घोषित होगा और 10 जून को शपथ ग्रहण होगा। मैं आज सबको भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री के शपथ समारोह के लिए निमंत्रण देने आया हूं। ओडिशा में बीजद अस्त है, कांग्रेस पस्त है और लोग भाजपा पर आश्वस्त हैं और सिर्फ भाजपा उम्मीदों का नया सूरज बनकर आई है।"

प्रधानमंत्री मोदी ने नवीन पटनायक सरकार में फैले भ्रष्टाचार का जिक्र करते हुए कहा, "ओडिशा में बीजद के छोटे-छोटे नेताओं भी बड़े-बड़े बंगलों के मालिक हो गए हैं। आखिर क्यों? यहां डॉक्टरों की कई सीटें खाली रह गई हैं...आखिर क्यों? छात्र अपने शैक्षिक पाठ्यक्रम समाप्त नहीं कर रहे हैं...आखिर क्यों? जब मोदी ओडिशा के विकास के लिए पर्याप्त और उचित धन मुहैया करा रहे हैं। फिर ऐसा क्यों हुआ? जवाब साफ है।"

उन्होंने कहा, "केंद्र सरकार ने जल जीवन मिशन के लिए 10 हजार करोड़ रुपये ओडिशा को दिए। वो पैसे यहां की सरकार सही से खर्च ही नहीं कर पाई। मोदी गांव में सड़कें बनाने के लिए पैसा भेजता है, लेकिन यहां गांवों में सड़कों की हालत खराब है। मोदी दिल्ली से मुफ्त चावल के लिए पैसे भेजता है, लेकिन बीजद सरकार इस योजना पर भी अपना फोटो चिपका देती है।"

इससे पहले रविवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ओडिशा विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा का घोषणा पत्र जारी किया था। ओडिशा में एक साथ विधानसभा और लोकसभा चुनाव होने हैं। यहां विधानसभा की 147 और लोकसभा की 21 सीटें हैं। इस बार भी यहां मुख्य मुकाबला बीजद और भाजपा के बीच रहेगा।

PTC NETWORK
© 2024 PTC Bharat. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network