लोकसभा स्पीकर पद के लिए अब एक बार फिर एनडीए और विपक्ष के बीच घमासान होने वाला है। एनडीए ने जहां ओम बिरला को अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं विपक्ष ने के. सुरेश को मैदान में उतारा है। एनडीए की ओर से ओम बिरला तो इंडिया गठबंधन की ओर से के. सुरेश ने लोकसभा स्पीकर पद के लिए नामांकन भरा।
देश के इतिहास में पहले बार स्पीकर पद के लिए चुनाव होने जा रहा है। एनडीए की तरफ से जहां ओम बिरला स्पीकर प्रत्याशी होंगे तो वहीं INDIA ब्लॉक की तरफ से के सुरेश को उम्मीदवार बनाया गया है। दोनों ही नेता अपना नामांकन दाखिल कर चुके हैं। अब कल लोकसभा अध्यक्ष के लिए चुनाव होगा
#WATCH | Delhi: SP Chief and MP Akhilesh Yadav says, "Everything will be out soon... The demand of the Opposition was that the Deputy Speaker (of the Lok Sabha) should be of the Opposition... Our party's opinion is also the same..." pic.twitter.com/cqlB0g9xkD
— ANI (@ANI) June 25, 2024
#WATCH | Delhi: Congress MP Rahul Gandhi says "Today it is written in the newspaper that PM Modi has said that the Opposition should cooperate with the Govt constructively. Rajnath Singh called Mallikarjun Kharge and he asked him to extend support to the Speaker. The entire… pic.twitter.com/yR5CzlagEx
— ANI (@ANI) June 25, 2024
ब्यूरो: 18वीं लोकसभा के पहले सत्र का मंगलवार (25 जून) को दूसरा दिन है। आज राहुल गांधी, अखिलेश यादव समेत 281 सांसद शपथ लेंगे। लोकसभा स्पीकर के नाम पर भी सहमति बन चुकी है। पिछली बार स्पीकर रहे भाजपा सांसद ओम बिरला दोबारा इस पद पर बैठेंगे। वे आज ही नामांकन दाखिल करेंगे।
राजस्थान के कोटा से सांसद ओम बिरला 2019 से 2024 तक स्पीकर रह चुके हैं। वे भाजपा के पहले ऐसे सांसद होंगे, जो लगातार दूसरी बार लोकसभा स्पीकर का पद संभालेंगे। अगर वे अपना कार्यकाल पूरा कर लेते हैं तो कांग्रेस के बलराम जाखड़ के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे।
दरअसल, बलराम जाखड़ 1980 से 1985 और 1985 से 1989 तक लगातार दो बार लोकसभा अध्यक्ष रह चुके हैं। उन्होंने अपने दोनों कार्यकाल पूरे किए थे। इनके अलावा जीएमसी बालयोगी और पीए संगमा जैसे नेता दो बार लोकसभा अध्यक्ष तो बने, लेकिन 5-5 साल के कार्यकाल पूरे नहीं कर पाए।
इससे पहले स्पीकर के नाम पर सहमति के लिए NDA की ओर से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कमान संभाली। राजनाथ ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सपा प्रमुख अखिलेश यादव, DMK प्रमुख एमके स्टालिन और TMC चीफ ममता बनर्जी से बात की।
सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने राजनाथ से नियम के मुताबिक, डिप्टी स्पीकर का पद विपक्ष को देने की शर्त रखी है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा- अगर विपक्ष को उपसभापति का पद दिया जाता है तो हम लोकसभा अध्यक्ष के चयन पर सरकार का समर्थन करेंगे। राजनाथ सिंह ने उपसभापति पद के लिए विपक्ष की मांग पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।