Saturday 5th of October 2024

Modi Budget 3.0: इस दिन बजट पेश करेंगी निर्मला सीतारमण, किरेन रिजिजू ने बताई तारीख

Reported by: PTC Bharat Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  July 06th 2024 04:46 PM  |  Updated: July 06th 2024 04:46 PM

Modi Budget 3.0: इस दिन बजट पेश करेंगी निर्मला सीतारमण, किरेन रिजिजू ने बताई तारीख

ब्यूरोः वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में 23 जुलाई को मोदी 3.0 बजट पेश करेंगी। ये बजट सत्र 12 अगस्त, 2024 तक चलेगा। इसको लेकर केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने एक्स पर पोस्ट करके इसकी जानकारी दी। 

केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने एक्स पर बजट पेश करने की तारीख की भी घोषणा की। किरेन ने कहा कि संसद का बजट सत्र 22 जुलाई, 2024 से शुरू होगा और 12 अगस्त, 2024 तक चलेगा और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में 23 जुलाई को मोदी 3.0 बजट पेश करेंगी। उन्होंने कहा कि भारत के माननीय राष्ट्रपति ने भारत सरकार की सिफारिश पर, बजट सत्र, 2024 के लिए संसद के दोनों सदनों को 22 जुलाई, 2024 से 12 अगस्त, 2024 तक (संसदीय कार्य की अनिवार्यताओं के अधीन) बुलाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। केंद्रीय बजट, 2024-25, 23 जुलाई, 2024 को लोकसभा में पेश किया जाएगा।

सातवां बजट पेश करेंगी निर्मला सीतारमण

बता दें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने फरवरी में अंतरिम बजट पेश किया था। निर्मला सीतारमण लगातार सातवां बजट पेश करेंगी। ऐसा करने वाली वह पहली वित्त मंत्री बन जाएगी। उम्मीद जताई जा रहा है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मोदी 3.0 सरकार के विकसित भारत पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।

PTC NETWORK
© 2024 PTC Bharat. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network