ब्यूरो: आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया शुक्रवार शाम को दिल्ली की तिहाड़ जेल से बाहर आए, जब सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें आबकारी नीति मामले में जमानत दे दी। उनके वकील ने दिल्ली की अदालत में जमानत बांड भरा। संजय सिंह और आतिशी समेत आप नेताओं ने उनका स्वागत किया। बता दें दिल्ली शराब घोटाले में लगभग 17 महीने से जेल में बंद मनीष सिसोदिया को आज बड़ी राहत मिली है।
#WATCH | Former Delhi Deputy CM and AAP leader Manish Sisodia walks out of Tihar Jail. He was granted bail in Delhi excise policy case by Supreme Court today. pic.twitter.com/pBEEkvQZXz
— ANI (@ANI) August 9, 2024
बता दें दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री को अब रद्द हो चुकी दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 के निर्माण और कार्यान्वयन में कथित अनियमितताओं के लिए 26 फरवरी, 2023 को केंद्रीय जांच ब्यूरो ने गिरफ्तार किया था। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उन्हें 9 मार्च, 2023 को सीबीआई की एफआईआर से उपजे मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया।
दिल्ली शिक्षा क्रांति के नायक मनीष सिसोदिया जी को बेल मिलने से पूरे देश में आज ख़ुशी है। मैं माननीय सुप्रीम कोर्ट का हृदय की गहराई से आभार व्यक्त करता हूँ।मनीष जी को 530 दिन तक जेल की सलाख़ों के पीछे रखा गया। उनका जुर्म इतना था कि उन्होंने गरीबों के बच्चों को एक बेहतर भविष्य… pic.twitter.com/Mai1Zqi6XU
— Raghav Chadha (@raghav_chadha) August 9, 2024
जानकारी के अनुसार मनीष सिसोदिया ने सुप्रीम कोर्ट में दिल्ली हाई कोर्ट के उस फैसले को चुनौती दी थी जिसमें उनकी जमानत याचिका को खारिज कर दिया गया था। सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को दोनों पक्षों की दलीलें सुनी थी और उसके बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था। सुप्रीम कोर्ट की दो जजों की बेंच जस्टिस बीआर गवई और केवी विश्वनाथन की अगुवाई में ये फैसला सुनाया गया है।
किन शर्तों पर मिली सिसोदिया को जमानत
सुप्रीम कोर्ट की दो जजों की बेंच ने सिसोदिया को तीन शर्तों पर जमानत दी है। सिसोदिया को 10 लाख रुपये के मुचलके पर जमानत मिली है। साथ ही सिसोदिया को दो जमानती पेश करने होंगे और अपना पासपोर्ट जमा करना होगा।
आज सत्य की जीत हुई है 🙏इस मामले में कोई सच्चाई नहीं थी। हमारे नेताओं को ज़बरदस्ती जेल में रखा गया था। @msisodia जी को साज़िशन 17 महीने जेल में रखा गया। क्या BJP और नरेंद्र मोदी, मनीष जी के इन 17 महीनों का हिसाब देंगे?मनीष जी यह 17 महीने दिल्ली के स्कूलों को बनाने में लगाते… pic.twitter.com/GL15lm3E9U
— AAP (@AamAadmiParty) August 9, 2024
जल्द बाहर आएंगे केजरीवाल-संजय सिंह
आम आदमी पार्टी को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिलने के बाद आप नेता संजय सिंह ने मीडिया से बात करते हुए सुप्रीम कोर्ट का आभार जताया है। सुप्रीम कोर्ट की तरफ से मनीष सिसोदिया को जमानत मिलने के बाद संजय सिंह ने कहा हमारे नेता अरविंद केजरीवाल भी जल्द बाहर आएंगे और हम आने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव में मजबूती से लड़ेगें और जीतेंगे।