Lok Sabha Phase 2 Election: 13 राज्यों की 88 सीटों पर वोटिंग शुरू, मतदान शुरू होते ही लगने लगीं लंबी कतार
ब्यूरो: 18वीं लोकसभा चुनाव के लिए सेकेंड फेज की 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 88 सीटों पर वोटिंग शुरू हो गई है। सुबह 7 बजे से शुरू हुई वोटिंग शाम 6 बजे खत्म होगी। इस फेज में लोकसभा अध्यक्ष, 5 केंद्रीय मंत्री, 2 पूर्व मुख्यमंत्री और 3 फिल्मी सितारे हैं। राहुल गांधी की वायनाड, शशि थरूर की तिरुअनंतपुरम और हेमा मालिनी मथुरा सीट से मैदान में हैं।
#WATCH | A 94-year-old woman arrives to cast vote in Ukhrul Outer Manipur.Voting for 13 Assembly segments under Outer Manipur seat will be held in the second phase today. #LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/QrPuk8Kk4r
— ANI (@ANI) April 26, 2024
इससे पहले 19 अप्रैल को पहले फेज की 102 सीटों पर वोटिंग हुई थी। आज के बाद 5 फेज की वोटिंग 1 जून तक खत्म होगी। इसके बाद 4 जून को रिजल्ट की घोषणा होगी। पहले इस फेज में 89 सीटों पर वोटिंग होनी थी, लेकिन मध्य प्रदेश की बैतूल सीट पर बसपा प्रत्याशी के निधन के बाद इस सीट पर अब 7 मई को चुनाव होंगे।
#WATCH ओडिशा: 18वीं लोकसभा चुनाव के लिए आज होने वाले दूसरे चरण के मतदान से पहले जागरूकता पैदा करने के लिए रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने पुरी समुद्र तट पर 'माई वोट माई ड्यूटी' संदेश के साथ रेत से कलाकृति बनाई। pic.twitter.com/8ZW60Nowzd
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 25, 2024
आउटर मणिपुर के कुछ हिस्सों में आज फिर वोटिंग हो रही है। चुनाव आयोग ने इस सीट पर दो फेज में चुनाव कराने की घोषणा की थी।