PM Modi Speech: पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं को किया संबोधित, बोले- तीसरी बार भाजपा को जीताने के लिए धन्यवाद
ब्यूरोः लोकसभा चुनाव के नतीजे काफी हद तक साफ हो चुके हैं। केंद्र में तीसरी बार NDA की सरकार बनती दिख रही है। नरेंद्र मोदी वाराणसी से करीब डेढ़ लाख वोटों से जीत गए हैं। ऐसे में मोदी का तीसरी बार प्रधानमंत्री बनना तय माना जा रहा है। वह देश के दूसरे ऐसे नेता बन जाएंगे, जिन्होंने लगातार तीसरी बार पीएम बनने का रिकॉर्ड बनाया है। अभी तक यह रिकॉर्ड जवाहर लाल नेहरू के नाम पर है। वहीं, रात 8 बजे पीएम मोदी देश को संबोधित करेंगे।
भाजपा को कीमती वोट देने के लिए धन्यवाद
नई दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में प्रधानमंत्री मोदी पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं और देश की जनता का आभार जताया। उन्होंने कहा कि तीसरी बार भाजपा को सत्ता में लाने के लिए अपना कीमती वोट देने का धन्यवाद। इस बार फिर से केंद्र में भाजपा की सरकार बनेगी और विकास की नई ऊंचाईयों को छुएगी।
जेपी नड्डा ने पार्टी कार्यकर्ताओं को किया संबोधित
प्रधानमंत्री से पहले जेपी नड्डा ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने NDA और पार्टी कार्यकर्ताओं को तीसरी बार सरकार बनाने की बधाई दी। नड्डा बोले कि पहली बार कोई गठबंधन पीएम मोदी के नेतृत्व में लगातार तीसरी बार देश में सरकार बनाने जा रहे हैं। मोदी का कहना है कि देश को आगे ले जाना है। इसी के लिए वह काम करते हैं। विपक्ष के लोग लोकलुभावने वादे करके सरकार के नजदीक आना चाहते हैं।
नड्डा कि हम बंगाल में 3 सीटों से बढ़कर 77 हो जाते हैं तो उसकी चर्चा नहीं होती। कहते हैं हम हार गए। आज ही ओडिशा में पहली बार भाजपा की सरकार मोदी जी के नेतृत्व में बन रही है। लेकिन कुछ लोग 30-40 सीटें जीत लें तो धूम मचाने लग जाते हैं। वे भूल जाते हैं कि देश मोदी के साथ है।पीएम मोदी ने कहा कि यह भ्रष्टाचार, परिवारवाद व तुष्टिकरण पर विकासवाद की जीत है। 'विकसित भारत' निर्माण का हमारा संकल्प युवा, महिला, किसान, गरीब को सशक्त कर समृद्ध, सक्षम व आत्मनिर्भर भारत निर्माण के पथ पर अग्रसर है। लगातार तीसरी बार जनता-जनार्दन से मिले इस जनादेश के लिए मैं आभार प्रकट करता हूं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी अपनी पहली प्रतिक्रिया
लोकसभा चुनाव परिणाम 2024 के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी पहली प्रतिक्रिया में कहा कि लोगों ने लगातार तीसरी बार एनडीए पर अपना विश्वास जताया है! यह भारत के इतिहास में एक ऐतिहासिक उपलब्धि है।
People have placed their faith in NDA, for a third consecutive time! This is a historical feat in India’s history.I bow to the Janata Janardan for this affection and assure them that we will continue the good work done in the last decade to keep fulfilling the aspirations of…
— Narendra Modi (@narendramodi) June 4, 2024
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि मैं जनता जनार्दन को इस स्नेह के लिए नमन करता हूं और उन्हें विश्वास दिलाता हूं कि हम लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए पिछले दशक में किए गए अच्छे काम को जारी रखेंगे। मैं अपने सभी कार्यकर्ताओं को उनकी कड़ी मेहनत के लिए भी सलाम करता हूं। उनके असाधारण प्रयासों के लिए शब्द कभी न्याय नहीं कर पाएंगे।
Andhra Pradesh has given an exceptional mandate to NDA! I thank the people of the state for their blessings. I congratulate @ncbn Garu, @PawanKalyan Garu and the Karyakartas of @JaiTDP, @JanaSenaParty and @BJP4Andhra for this emphatic victory. We will work for the all-round…
— Narendra Modi (@narendramodi) June 4, 2024
पीएम मोदी ने कहा कि आंध्र प्रदेश ने एनडीए को असाधारण जनादेश दिया है! मैं राज्य के लोगों को उनके आशीर्वाद के लिए धन्यवाद देता हूं। हम आंध्र प्रदेश की सर्वांगीण प्रगति के लिए काम करेंगे और आने वाले समय में राज्य की समृद्धि सुनिश्चित करेंगे।
प्रधानमंत्री 6 महीने पहले राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों में BJP की जीत के बाद दिल्ली में पार्टी हेडक्वार्टर पहुंचे थे। तब उन्होंने कहा था कि कुछ लोग तो कह रहे हैं कि आज की इस हैट्रिक ने चौबीस की हैट्रिक की गारंटी दे दी है।