Saturday 23rd of November 2024

Lok Sabha Election 2024: हरियाणा में लोकसभा चुनाव की नामांकन प्रक्रिया शुरू, आज राव इंद्रजीत करेंगे नामांकन दाखिल

Reported by: PTC Bharat Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  April 29th 2024 01:25 PM  |  Updated: April 29th 2024 01:25 PM

Lok Sabha Election 2024: हरियाणा में लोकसभा चुनाव की नामांकन प्रक्रिया शुरू, आज राव इंद्रजीत करेंगे नामांकन दाखिल

ब्यूरोः हरियाणा में लोकसभा की 10 सीटों पर आज से नामांकन प्रक्रिया शुरु हो गई है। यह नामांकन प्रक्रिया 6 मई तक चलेगी। लोकसभा चुनाव के लिए आज नोटिफिकेशन जारी होगा। बता दें कि 29 अप्रैल यानी आज से 6 मई तक उम्मीदवार द्वारा नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे। 9 मई तक को उम्मीदवार अपना नामांकन वापस ले सकेंगे। 25 मई को मतदान होगा और 4 जून का मतगणना उपरांत नतीजे घोषित किए जाएंगे।

बीजेपी प्रत्याशियों के नामांकन का शेड्यूल

  • 29 अप्रैल को गुरुग्राम लोकसभा के उम्मीदवार राव इंद्रजीत नामांकन दाखिल करेंगे। 
  • 1 मई को अंबाला से उम्मीदवार बंतो कटारिया अपना नामांकन दाखिल करेंगे। 
  • 2 मई को भिवानी महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट से चौधरी धर्मबीर व हिसार में रणजीत चौटाला और कुरुक्षेत्र के नवीन जिंदल नामांकन दाखिल करेंगे। 
  • 4 मई को सिरसा में अशोक तंवर नामांकन दाखिल करेंगे।
  • 6 मई को कृष्णपाल गुर्जर नामांकन दाखिल करेंगे।
  •  6 मई को पूर्व सीएम मनोहर लाल और सीएम नायब सिंह सैनी नामांकन दाखिल करेंगे

आपको बता दें हरियाणा में 10 लोकसभा सीटों करनाल, कुरुक्षेत्र, सोनीपत, रोहतक, हिसार, भिवानी-महेंद्रगढ़, गुरुग्राम, फरीदाबाद, अम्बाला और सिरसा पर वोटिंग होगी। इस वोटिंग में कुल 1 करोड़ 99 लाख 81 हजार 982 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे। 

PTC NETWORK
© 2024 PTC Bharat. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network