Friday 22nd of November 2024

Lok Sabha Election 2024 First Phase: TMC और भाजपा के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प, इन सीटों पर हुआ मतदान प्रभावित

Reported by: PTC Bharat Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  April 19th 2024 01:57 PM  |  Updated: April 19th 2024 01:57 PM

Lok Sabha Election 2024 First Phase: TMC और भाजपा के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प, इन सीटों पर हुआ मतदान प्रभावित

ब्यूरोः पश्चिम बंगाल में हिंसा के लिहाज से संवेदनशील कूचबिहार निर्वाचन क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में तृणमूल कांग्रेस (TMC) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई। इसके साथ  लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 3 संसदीय सीटों पर हिंसा की छिटपुट घटनाएं दर्ज की गईं। 

टीएमसी और भाजपा के सूत्रों ने बताया कि दोनों दलों ने मतदान के पहले कुछ घंटों में चुनावी हिंसा, मतदाताओं को धमकाने और चुनाव एजेंटों पर हमलों संबंधी 80 और 39 शिकायतें दर्ज कराई गई हैं। ज्यादातर शिकायतें कूचबिहार और अलीपुरद्वार निर्वाचन क्षेत्र से दर्ज कराई गई हैं। 

अधिकारियों के अनुसार, सुबह 11 बजे तक कूचबिहार में 33.68 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया जबकि अलीपुरद्वार और जलपाईगुड़ी में क्रमश: 35.20 और 31.94 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

PTC NETWORK
© 2024 PTC Bharat. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network