Saturday 5th of October 2024

गांधी जयंती पर कंगना रनौत का विवादित पोस्ट, लिखा -'देश के पिता नहीं, देश के लाल होते हैं'

Reported by: PTC Bharat Desk  |  Edited by: Rahul Rana  |  October 02nd 2024 02:12 PM  |  Updated: October 02nd 2024 02:12 PM

गांधी जयंती पर कंगना रनौत का विवादित पोस्ट, लिखा -'देश के पिता नहीं, देश के लाल होते हैं'

ब्यूरो: अभिनेत्री और मंडी से सांसद कंगना रणौत एक बार फिर अपने बयान को लेकर सुर्खियों में हैं। 2 अक्टूबर, महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर, कंगना ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में लाल बहादुर शास्त्री को याद करते हुए एक टिप्पणी की, जिससे सोशल मीडिया पर बवाल खड़ा हो गया है।

कंगना ने अपने पोस्ट में लिखा, “देश के पिता नहीं, देश के तो लाल होते हैं। धन्य हैं, भारत मां के ये लाल,” और इसके नीचे शास्त्री जी की तस्वीर साझा की। यह बयान महात्मा गांधी को ‘राष्ट्रपिता’ के रूप में मान्यता देने वाले सम्मान पर सवाल उठाने की तरह देखा जा रहा है, जिस कारण उनकी यह पोस्ट चर्चाओं में आ गई है।

महात्मा गांधी को ‘राष्ट्रपिता’ का खिताब सबसे पहले सुभाष चंद्र बोस ने दिया था, जिन्होंने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में उनके योगदान और देश को एकजुट करने की वजह से यह उपाधि दी थी।

कंगना रणौत का यह बयान सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं बटोर रहा है, और उनके तीखे बयानों ने उन्हें एक बार फिर से विवादों में घेर लिया है। कंगना इससे पहले भी अपने सोशल मीडिया पोस्ट और बयानों को लेकर विवादों में रह चुकी हैं।

हालांकि कंगना ने एक वीडियो पोस्ट भी डाली है, जिसमें उन्होंने महत्मा गांधी को याद करते हुए स्वच्छता अभियान पर जोर देने की बात कही।

PTC NETWORK
© 2024 PTC Bharat. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network