Thursday 21st of November 2024

दो दिन के लिए इंटरनेट सेवा बंद, झारखंड सरकार का CGL परीक्षा को लेकर बड़ा फैसला

Reported by: PTC Bharat Desk  |  Edited by: Md Saif  |  September 21st 2024 10:47 AM  |  Updated: September 21st 2024 10:47 AM

दो दिन के लिए इंटरनेट सेवा बंद, झारखंड सरकार का CGL परीक्षा को लेकर बड़ा फैसला

ब्यूरोः झारखंड सरकार ने पूरे राज्य में प्रतियोगिता परीक्षा में किसी भी तरह की धांधली से निपटने के लिए कड़े कदम उठाए हैं। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) द्वारा राज्य में झारखंड सामान्य स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (JSSC CGL) का आयोजन आज यानि 21 और 22 सितंबर किया जा रहा है। ऐसे में सरकार ने कई सावधानियां बरतीं हैं। पेपर लीक की समस्या कई बार सामने आई है, जिससे  सरकार की छवि पर भी सवाल उठे हैं। इन्हीं घटनाक्रम को देखते हुए राज्य की हेमंत सोरेन सरकार ने एक अहम फैसला लिया है। परीक्षा को लेकर झारखंड में आज और कल सुबह 8 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक इंटरनेट सेवाएं बंद रहेंगी। राज्य गृह मंत्रालय ने भी एक संबंधित आदेश जारी किया।

इससे पहले आयोजित की गई परीक्षाओं के दौरान असामाजिक तत्वों की तरफ से की गई हरकत को देखते हुए सरकार को आशंका है कि मोबाइल एप्लीकेशन और सोशल मीडिया का गलत इस्तेमाल कर परीक्षा को प्रभावित करने की कोशिश रहेगी। राज्य में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने हैं, अगर इस बार की परीक्षा में किसी भी प्रकार की धांधली हो जाती है तो इससे राज्य सरकार बैकफुट पर आ सकती है। इस वजह से खुद सीएम हेमंत सोरेन मोर्चा संभाले हुए हैं। 

किसी भी सूरत में कोताही बर्दाश्त नहीं होगी- सीएम सोरेन

राज्य की सोरेन सरकार ने अधिकारियों को साफ दिशा-निर्देश दिए हैं कि परीक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। इस बारे में खुद सीएम हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट कर लिखा, "वरीय अधिकारियों से वार्ता कर झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित संयुक्त स्नातक स्तरीय (JSSC CGL) परीक्षा के तैयारियों के संबंध में जानकारी ली एवं उन्हें जरूरी दिशा निर्देश दिए। किसी भी सूरत में किसी भी तरह की कोताही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी परीक्षार्थियों को मेरी अग्रिम शुभकामनाएं।"

झारखंड गृह विभाग के प्रधान सचिव ने बताया है कि आदेश का उल्लंघन होने पर भारतीय न्याय संहिता और इंडियन टेलीग्राफ एक्ट की अलग-अलग धाराओं के तहत दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। बहरहाल परीक्षा के दौरान वॉइस कॉल और ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी सेवा बहाल रहेगी।

PTC NETWORK
© 2024 PTC Bharat. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network