Sunday 24th of November 2024

Jammu-Kashmir Assembly Elections 2024: आम आदमी पार्टी ने सात उम्मीदवारों की पहली सूची की जारी

Reported by: PTC Bharat Desk  |  Edited by: Rahul Rana  |  August 25th 2024 07:33 PM  |  Updated: August 25th 2024 07:33 PM

Jammu-Kashmir Assembly Elections 2024: आम आदमी पार्टी ने सात उम्मीदवारों की पहली सूची की जारी

ब्यूरो: आम आदमी पार्टी ने रविवार (25 अगस्त) को जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए अपने सात उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की।

अगस्त 2019 में अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद पहली बार जम्मू-कश्मीर में चुनाव हो रहे हैं। उमर अब्दुल्ला की नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन में चुनाव लड़ रही हैं, जबकि महबूबा मुफ्ती की पीडीपी और भाजपा विधानसभा चुनाव में अकेले मैदान में हैं।

आप ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए 40 स्टार प्रचारकों की सूची भी जारी की, जिसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, सुनीता केजरीवाल, पंजाब के सीएम भगवंत मान, मनीष सिसोदिया और आप मंत्री आतिशी, संजय सिंह, गोपाल राय और सांसद राघव चड्ढा शामिल हैं।

जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव तीन चरणों में होंगे - 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर। मतों की गिनती 4 अक्टूबर को होगी।

PTC NETWORK
© 2024 PTC Bharat. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network