Friday 22nd of November 2024

डोडा पुलिस ने 3 आतंकवादियों के स्केच किए जारी, जानकारी देने वालों को मिलेगा 5 लाख का इनाम

Reported by: PTC Bharat Desk  |  Edited by: Rahul Rana  |  July 27th 2024 04:55 PM  |  Updated: July 27th 2024 04:55 PM

डोडा पुलिस ने 3 आतंकवादियों के स्केच किए जारी, जानकारी देने वालों को मिलेगा 5 लाख का इनाम

ब्यूरो: घाटी में आतंकवाद के खिलाफ अभियान को तेज करते हुए जम्मू-कश्मीर पुलिस ने तीन आतंकवादियों के स्केच जारी किए हैं, जिनके बारे में कहा जा रहा है कि वे डोडा और देसा इलाके के ऊपरी इलाकों में घूम रहे हैं और हाल ही में देसा के उरार बागी इलाके में हुई आतंकी घटना में शामिल हैं। पुलिस ने इनमें से प्रत्येक आतंकवादी के बारे में सूचना देने वाले को 5 लाख रुपये का नकद इनाम देने की भी घोषणा की है।

जम्मू-कश्मीर पुलिस (जिला डोडा) ने आम जनता से इन आतंकवादियों की मौजूदगी या आवाजाही के बारे में निम्नलिखित संपर्क नंबरों पर सूचना देने की अपील की है। सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी।

एसएसपी डोडा - 9541904201 एसपी मुख्यालय डोडा - 9797649362, 9541904202 एसपी ओपीएस डोडा - 9541904203 डीवाईएसपी दार डोडा -9541904205 डीवाई।

एसपी मुख्यालय डोडा- 9541904207

एसएचओ पीएस डोडा-9419163516, 9541904211

एसएचओ पीएस देसा- 8082383906

आईसी पीपी बागला भारत- 7051484314, 9541904249

पीसीआर डोडा- 01996233530, 7298923100, 9469365174, 9103317361

सैन्य सूत्रों ने बताया कि शनिवार को जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के कमाकारी सेक्टर में पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम (बीएटी) के हमले को भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया, जिसमें एक सैन्यकर्मी शहीद हो गया और एक कैप्टन समेत चार अन्य घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि गोलीबारी में एक पाकिस्तानी घुसपैठिया भी मारा गया। BAT में आम तौर पर पाकिस्तानी सेना के विशेष बल के जवान और आतंकवादी शामिल होते हैं। सूत्रों ने बताया कि घंटों चली भीषण गोलीबारी के बीच दो घुसपैठिए पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में वापस जाने में कामयाब हो गए। उन्होंने बताया कि तीन घुसपैठियों के समूह ने उत्तरी कश्मीर जिले के त्रेहगाम सेक्टर में कुमकडी चौकी के पास एक अग्रिम चौकी पर ग्रेनेड फेंका और गोलीबारी की।

PTC NETWORK
© 2024 PTC Bharat. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network