Sunday 29th of September 2024

इंडिया गठबंधन ने नीतीश कुमार को दिया डिप्टी PM बनाने का ऑफर, छोड़ेंगे NDA!

Reported by: PTC Bharat Desk  |  Edited by: Rahul Rana  |  June 04th 2024 07:01 PM  |  Updated: June 04th 2024 07:10 PM

इंडिया गठबंधन ने नीतीश कुमार को दिया डिप्टी PM बनाने का ऑफर, छोड़ेंगे NDA!

ब्यूरोः इंडिया गठबंधन ने एनडीए के दो सहयोगियों, तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) और जनता दल (यूनाइटेड) (JDU) को लुभाने के लिए महत्वपूर्ण पदों की पेशकश करने की तैयारी कर ली है। सूत्रों के अनुसार, संभावित पेशकश में नीतीश कुमार के लिए उप प्रधानमंत्री का पद और आंध्र प्रदेश को विशेष दर्जा देना शामिल है।

इंडिया ब्लॉक की ओर से सत्ता की स्थिति में बदलाव से एनडीए के 2 सहयोगी दल आकर्षित हो सकते हैं, जो संभवतः इंडिया को केंद्र में सरकार बनाने के लिए प्रेरित करेंगे। रुझानों के मुताबिक इस समय बीजेपी 295 सीटों पर आगे चल रही है। इसके अलावा इंडिया गठबंधन 231 सीटों पर आगे है।

आम आदमी पार्टी ने X पर लिखा कि TDP के चंद्रबाबू नायडू और JDU के नीतीश कुमार सही फैसला लेंगे। देश की जनता TDP के चंद्रबाबू नायडू और JDU के नीतीश कुमार जी से उम्मीद कर रही है कि वो सही समय पर सही फ़ैसला लेंगे। देश में तानाशाही को ख़त्म करके और लोगों की बेरोज़गारी और महंगाई की समस्या को दूर करने के लिए लोकतांत्रिक सरकार बनायेंगे।

इससे पहले दिल्ली दौरे पर आए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को पटना रवाना होने से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ फोन पर लंबी बातचीत की थी। वहीं सोमवार को दिन में ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की थी और इसके कुछ घंटे बाद मंगलवार को होने वाली काउंटिंग और चुनावी नतीजों के बाद बनने वाली सरकार के गठन के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा था।

RJD उम्मीदवार का नीतीश कुमार पर बयान

दूसरी ओर पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से RJD उम्मीदवार मीसा भारती ने जीतने के बाद नीतीश कुमार पर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि क्या नीतीश कुमार फिर से पल्टी मारेंगे' उन्होंने कहा, "इंतजार कीजिए अभी बहुत कुछ बाकी है... वे(नीतीश कुमार) हमारे चाचा हैं, हम क्यों नहीं उनका स्वागत करेंगे।

साथ में उन्होंने कहा कि यह पाटलिपुत्र की जनता, महिलाओं, युवाओं की जीत है। तेजस्वी यादव ने 17 महीनों में जो काम किया उसपर लोगों ने विश्वास दिखाया... INDIA गठबंधन सरकार बनाने जा रही है और हमने क्षेत्र की जनता से जो वादें किए हैं उन्हें हम पूरा करेंगे।

PTC NETWORK
© 2024 PTC Bharat. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network