Sunday 24th of November 2024

Haryana: जींद के पुरुष शिक्षक का कारनामा, चुनावी ड्यूटी से बचने के लिए बताया गर्भवती महिला, DC ने जांच बिठाई

Reported by: PTC Bharat Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  May 10th 2024 02:02 PM  |  Updated: May 10th 2024 02:02 PM

Haryana: जींद के पुरुष शिक्षक का कारनामा, चुनावी ड्यूटी से बचने के लिए बताया गर्भवती महिला, DC ने जांच बिठाई

ब्यूरोः  देश में लोकसभा चुनाव के पहले तीन चरणों का मतदान पूरा हो चुका है। देशभर के शिक्षकों की चुनाव में ड्यूटी लगाई गई हैं। इस बीच एक हैरान करने  वाला मामला सामने आया कि एक शिक्षक ने चुनाव ड्यूटी से बचने के लिए खुद को गर्भवती बता दिया। शिक्षक की ओर से ऐसा करने पर उसकी मुश्किल बढ़ गई और जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी ने शिक्षक और स्कूल प्राचार्य को तलब कर फटकार लगाई। इसके साथ शिक्षक के उपर जांच बैठा दी गई है।

हरियाणा के जींद जिले का है मामला 

जानकारी के अनुसार हरियाणा के जींद में एक पुरुष शिक्षक ने चुनाव ड्यूटी से बचने के लिए गर्भवती महिला का रूप धारण कर लिया। मामला उजागर होने के बाद जिला निर्वाचन पदाधिकारी व डीसी ने भी शिक्षकों व स्कूल प्राचार्यों को बुलाकर फटकार लगाई और जांच कमेटी गठित कर दी गई है। बता दें डाहौला स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ने जिला प्रशासन के पास भेजे गए कर्मचारियों के डाटा में पीजीटी हिंदी के पद पर कार्यरत सतीश कुमार को गर्भवती महिला दर्शाया। सॉफ्टवेयर गर्भवती महिला होने पर डाटा को नहीं उठाता। 

जांच कमेटी की गई गठित

इस कारण सतीश कुमार को कहीं भी ड्यूटी नहीं दी गई। मामले की जानकारी के बाद डीसी ने गुरुवार को पीजीटी सतीश कुमार, प्रिंसिपल अनिल कुमार और स्कूल के कंप्यूटर ऑपरेटर मंजीत को बुलाया और उनसे पूछताछ की। प्राचार्य ने कहा कि यह गलती न तो उनके स्तर की है और न ही समूह शिक्षा अधिकारी की, उन्हें नहीं पता कि यह गलती किसने की। वहीं, इस मामले में नगराधीश एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में जांच कमेटी बनाई गई है। जो भी दोषी होंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की आएगी। 

PTC NETWORK
© 2024 PTC Bharat. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network