ब्यूरोः गुजरात के सूरत शहर में बड़ा हादसा हो गया। दरअसल, पाल इलाके में 5 मंजिला इमारत ढह गई। घटना की सूचना मिलने पर एनडीआरएफ ने बचाव अभियान शुरू किया। इस दौरान मलबे से एनडीआरएफ ने सात शव बरामद किए हैं। वहीं, एक महिला को सुरक्षित बचाया है।
#WATCH | Gujarat: Rescue operation underway in Sachin area of Surat where a four-floor building collapsed, yesterday.According to police, three bodies have been retrieved while several people are feared trapped inside. pic.twitter.com/nbgwwfqCy7
— ANI (@ANI) July 7, 2024
जानकारी के अनुसार ये इमारत 2016-17 में बनी थी और यह इमारत शनिवार दोपहर को ढह गई, जिससे कई लोग मलबे में फंस गए। इमारत गिरने की सूचना पर घटना के बाद, राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) और स्थानीय अग्निशमन विभाग की टीमें मौके पर पहुंची और बचाव अभियान शुरू किया गया। इस बचाव अभियान में 7 लोगों के शव बरामद किए है और 1 महिला को सुरक्षित निकाला गया है। हालांकि अभी भी मलबे में कई लोगों के दबने की संभावना है।
#WATCH | Gujarat: Surat DCP Rajesh Parmar says, "Rescue operation has been going on for 12 hours. One woman has been saved and 7 dead bodies have been recovered and sent for post-mortem... We are clearing the debris..." https://t.co/HVUp7jB6ro pic.twitter.com/609Qf7wYUt
— ANI (@ANI) July 7, 2024
इस हादसे पर जानकारी देते हुए सूरत के डीसीपी राजेश परमार ने कहा कि बचाव अभियान 12 घंटे से चल रहा है। एक महिला को बचा लिया गया है और 7 शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं। हम मलबा साफ कर रहे हैं। इस बीच, एनडीआरएफ इंस्पेक्टर बाबूलाल यादव ने कहा कि ऑपरेशन जारी है और वे यह बताने में असमर्थ हैं कि और कितने लोग फंसे हो सकते हैं, लेकिन संख्या बढ़ सकती है।
#WATCH | Gujarat: NDRF Inspector Babulal Yadav says, "... We got information of the collapse of a 5-storey building and that some people are trapped in the debris... 7 bodies have been retrieved and one live person was also retrieved. Operation is going on... We cannot specify… pic.twitter.com/5B46WZdDCZ
— ANI (@ANI) July 7, 2024
वहीं, सूरत के मुख्य अग्निशमन अधिकारी बसंत पारीक ने बताया कि शनिवार को दोपहर करीब 3:55 बजे सूरत अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा को पांच मंजिला इमारत के ढहने की सूचना मिली। प्रशासन के साथ करीब 20 अग्निशमन अधिकारी मौके पर पहुंचे। हमने पूरी रात तलाशी एवं बचाव अभियान चलाया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी पारीक ने बताया कि किसी और के लापता होने की सूचना नहीं है। हालांकि, मलबा हटाने का अभियान जारी रहेगा।